मत्स्य विभाग द्वारा चालान में 3 दिवसीय प्रशिक्षण, मत्स्य उत्पादन क्षेत्र का निरीक्षण व जाल वितरण

0
IMG_20251116_132049_321.jpg

मुंगेली । मत्स्य पालन विभाग द्वारा ग्राम चालान में आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज साहू, सभापति कृषि स्थायी समिति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान चालान में विकसित 10 एकड़ के विस्तृत मत्स्य उत्पादन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मछली पालन की तकनीक, उत्पादन की वर्तमान स्थिति तथा भविष्य की संभावनाओं का जायजा लिया गया। मुख्य अतिथि राज साहू ने मछुवारों को वैज्ञानिक पद्धति से मत्स्य पालन अपनाने, गुणवत्तापूर्ण बीज, संतुलित आहार और जल प्रबंधन के महत्व पर जानकारी दी। निरीक्षण उपरांत मछुवारा समितियों को मछली पकड़ने के जाल एवं फिश बॉक्स का वितरण किया गया, जिससे उनकी आजीविका और उत्पादन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास खोरबहरीन के सभापति लाला राम साहू, मत्स्य जिला अधिकारी श्रीवास्तव, मत्स्य उप-सहायक अधिकारी पूजा साहू, फिश इंस्पेक्टर (मुंगेली व पथरिया), ग्राम पंचायत चालान के सरपंच बाबू लाल, उपसरपंच, पंचगण तथा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।प्रशिक्षण का उद्देश्य मछुआरों को उन्नत तकनीक, आधुनिक उपकरणों के उपयोग, जल संरक्षण और बाजार प्रबंधन का प्रशिक्षण देना था, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!