साकेत में नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण — उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले, “सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करना सरकार की पहली प्राथमिकता”

0
IMG-20251120-WA0617.jpg

मुंगेली । जिले में पुलिसिंग को आधुनिक स्वरूप देने और नागरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस (गृह) विभाग द्वारा साकेत में निर्मित पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण बुधवार, 19 नवंबर 2025 को आगर खेल परिसर, मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने फीता काटकर पुलिस चौकी साकेत के आधुनिक भवन का शुभारंभ किया। 44.83 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह भवन साकेत क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने और पुलिस की पहुँच को और तेज़ व प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

लोकार्पण के बाद अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस विभाग को तकनीक, संसाधन और ढाँचागत सुविधाओं से सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि आधुनिक और सुदृढ़ पुलिस चौकियों के निर्माण से न केवल अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी और भरोसेमंद पुलिस सेवा भी उपलब्ध कराई जा सकेगी।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कुंदन कुमार (आईएएस) और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (आईपीएस) विशेष रूप से उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नया चौकी भवन पुलिसिंग के विभिन्न आयामों को मजबूत करेगा तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में एक प्रभावी केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि नवीन भवन का उपयोग क्षेत्रीय समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई, गश्त व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जनता तक पुलिस सेवाओं को अधिक सुगमता से पहुँचाने के लिए किया जाएगा।

लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्थानीय निवासी और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने नए भवन को ज़िले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और पुलिस विभाग के इस प्रयास की सराहना की। साकेत में नवनिर्मित यह पुलिस चौकी भवन आगामी समय में क्षेत्र की सुरक्षा संरचना को नई दिशा देगा और जनविश्वास को और अधिक दृढ़ करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!