बाल दिवस पर मुस्कान की सौगात – चकेरी के छह शासकीय विद्यालयों में 300 विद्यार्थियों को मिले नए स्कूल बैग

0
IMG-20251120-WA0019.jpg

उदयपुर,अम्बिकापुर । अदाणी फाउंडेशन द्वारा एटीएमएसएल की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चकेरी में बाल दिवस के अवसर पर एक उल्लासपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चकेरी के छह शासकीय विद्यालयों – प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक – के 300 विद्यार्थियों को नए स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के पुष्पगुच्छों से स्वागत के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुन्‍ना सिंह (बीडीसी), कैलाश सिंह (सरपंच), क्लस्टर एचआर प्रमुख तथा सीएसआर प्रमुख उपस्थित रहे।

अतिथियों ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए बाल दिवस को केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों की संभावनाओं, उनके सपनों और उज्ज्वल भविष्य की याद दिलाने वाला दिन बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को जिज्ञासु बने रहने, समर्पण के साथ अध्ययन करने और ऊँचे लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य खिरवार प्रसाद एवं उप-प्रधानाचार्य बिपिन सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों की प्रेरणा में सहायक बताया।अदाणी फाउंडेशन की यह पहल न केवल बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का माध्यम बनी, बल्कि उनकी शैक्षणिक यात्रा को भी सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!