अमरकंटक के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय  में आदर्श युवा ग्राम सभा का सफल आयोजन।

0
IMG-20251125-WA1110.jpg

संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय
अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज मंगलवार दिनांक 25/11/2025 को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक  (जिला अनूपपुर) में आज प्राचार्य श्री आशीष शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में आदर्श युवा ग्राम सभा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय , शिक्षा मंत्रालय , अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्रालय तथा नवोदय विद्यालय समिति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य कार्यपालन  अधिकारी श्री चैन सिंह परस्ते का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष शुक्ला द्वारा पुष्पगुच्छ और श्रीफल भेंट कर किया गया ।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरपंच , सचिव , कृषि सहायक , युवा प्रतिनिधि , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , रोजगार सहायक एवं ग्रामवासीयो की भूमिकाओं का निर्वहन करते हुए ग्राम सभा की कार्यवाही को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया । ग्राम सभा में विद्यार्थियों ने ग्रामीण जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं—पीने के पानी की समस्या , स्वच्छता , खाद-बीज वितरण , आवास , सड़क एवं नाली निर्माण , स्वास्थ्य , शिक्षा , बेरोजगारी तथा कचरा प्रबंधन—जैसे मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाया ।

मुख्य अतिथि श्री चैन सिंह परस्ते ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ग्राम सभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता , संवाद कौशल तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ विकसित होती है ।
विद्यालय प्राचार्य श्री आशीष शुक्ला ने कहा कि “आदर्श सेवा ग्राम सभा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है , जो उन्हें वास्तविक प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भाव प्रदान करती है ।”

कार्यक्रम के प्रभारी महेश्वर द्विवेदी (पीजीटी इतिहास) मुख्य रूप से रहे , जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश कुमार सिंह (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) , भानु प्रताप सिंह (पीजीटी भूगोल) तथा सत्यानंद तिवारी (पीजीटी कंप्यूटर साइंस) , शुभम पांडेय का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा इस आयोजन में मुख्यरूप से रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!