मुंगेली में धूमधाम से मनाया गया उप मुख्यमंत्री का जन्मदिवस समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब, शहरभर में उत्सव का माहौल

0
IMG-20251126-WA10701.jpg

मुंगेली । मुंगेली के लाड़ले उप मुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक का जन्मदिवस मंगलवार को जिलेभर में बेहद उत्साह, उल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक बधाइयों का तांता लगा रहा। कार्यकर्ताओं, समर्थकों, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों द्वारा जगह-जगह स्वागत एवं शुभकामना समारोह आयोजित किए गए, जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

नगर में आयोजित मुख्य समारोह में सभापति पवन पांडेय के नेतृत्व में भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया। समर्थकों ने उप मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और उनके दीर्घायु, स्वस्थ्य जीवन तथा जनसेवा के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की कामना की। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही ढोल-नगाड़ों की गूंज, पटाखों की आतिशी चमक और कार्यकर्ताओं के जोशीले नारों से उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

समारोह में अजय गोस्वामी, देवी साहू, दुकलहा कर्माकर, बंटी यादव, योगेश कश्यप, मुकेश जायसवाल, कन्हैया कश्यप, नवल कश्यप, रामजी यादव, तुलाराम यादव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने उनके राजनीतिक नेतृत्व और विकासोन्मुख कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला कर्मठ जननायक बताया।

जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने अनेक सामाजिक गतिविधियों का आयोजन भी किया। इसमें जरूरतमंदों को भोजन वितरण, अस्पतालों में मरीजों की सहायता, स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण जैसे कार्य शामिल रहे। इन सेवाभावी गतिविधियों ने समारोह को और भी सार्थक बना दिया। दिनभर मुंगेली शहर में उत्सव का माहौल बना रहा। जगह-जगह स्वागत बोर्ड, पोस्टर, रंग-बिरंगे बैनर एवं सजावट के बीच जन्मदिवस समारोह पूरे जिले में चर्चा का प्रमुख विषय बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!