नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार कोटा पुलिस की तत्परता से अपहृता बरामद, आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

0
IMG-20251128-WA0842.jpg

बिलासपुर/कोटा । नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में कोटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना के संबंध में मिली शिकायत पर पुलिस ने तत्काल पतासाजी आरंभ की और कुछ ही घंटों में अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजन के सुपुर्द कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी द्वारा 27 नवंबर 2025 को थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस की टीम ने तत्काल संभावित स्थानों में पतासाजी शुरू की। खोजबीन के दौरान सूचना मिली कि आरोपी रमन चतुर्वेदी (पिता – राम चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष, निवासी मोहनभाठा, थाना कोटा) एवं नाबालिक लड़की को मटसगरा के आगे नहर के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अपहृता को सुरक्षित बरामद कर लिया।

बरामदगी के बाद पुलिस ने विधि अनुसार नाबालिक को परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं आरोपी रमन चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर 27 नवंबर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

कोटा पुलिस की इस तेजी और सतर्कता की ग्रामीणों एवं आमजनों ने सराहना की है। पुलिस का कहना है कि नाबालिकों से जुड़े अपराधों पर सतत निगरानी रखी जा रही है तथा इस तरह के मामलों में त्वरित कार्रवाई प्राथमिकता में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!