आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड को आईपीओ के लिए सेबी से अंतिम मंजूरी मिली।


रिपोर्टर ✒️ रानू बैरागी
मुम्बई/छत्तीसगढ़ । मुंबई स्थित आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड को पूँजी बाजार नियामक सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) से इसके इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने 8 जुलाई, 2025 को सेबी के पास अपने आईपीओ दस्तावेज जमा किए थे। यह आईपीओ प्रमोटर- प्रुडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के रूप में होगा।
डीआरएचपी जमा करने की तारीख तक कंपनी का सब्सक्राइब्ड और पेड-अप शेयर कैपिटल 17,652,090 इक्विटी शेयर था। इसकी फेस वैल्यू 1 रुपए है। प्रस्तावित बोनस इश्यू पूरा होने के बाद कंपनी की जारी, सब्सक्राइब्ड और पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 1 रुपए फेस वैल्यू वाले 176,520,900 इक्विटी शेयरों से बढ़कर 1 रुपए फेस वैल्यू वाले 494,258,520 इक्विटी शेयर हो जाएगी।
प्रस्तावित बोनस इश्यू होने के बाद (यदि होता है), तो प्रुडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स द्वारा ऑफर किए जाने वाले शेयरों की संख्या अधिकतम 49,425,852 इक्विटी शेयर होगी। हर शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए ही रहेगी। आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एएमसी, आईसीआईसीआई बैंक और प्रुडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड का जॉइंट वेंचर है, जो 1998 से चल रहा है। यह कंपनी म्यूचुअल फंड के सक्रिय क्वार्टरली एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (क्यूएएयूएम) के आधार पर भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 31 मार्च, 2025 तक 13.3% है (सोर्स: क्रिसिल रिपोर्ट)। 31 मार्च, 2025 तक कंपनी का कुल म्यूचुअल फंड क्यूएएयूएम 8,79,410 करोड़ रुपए था। 31 मार्च, 2025 तक, कंपनी के पास भारत में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में इक्विटी और इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स के क्यूएएयूएम का सबसे अधिक मार्केट शेयर 13.4% था (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट)। इसके इक्विटी-ओरिएंटेड हाइब्रिड स्कीम्स का भी 31 मार्च, 2025, 2024 और 2023 तक भारत में सबसे बड़ा मार्केट शेयर था (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट)।
31 मार्च 2025 तक, कंपनी के पास इक्विटी-ओरिएंटेड हाइब्रिड स्कीम्स के क्यूएएयूएम का म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे अधिक मार्केट शेयर 25.3% था (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट)। 31 मार्च, 2025 तक, कंपनी का म्यूचुअल फंड मंथली एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (एमएएयूएम), जो व्यक्तिगत निवेशकों (रिटेल निवेशक और हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स सहित) से संबंधित था, 5,65,820 करोड़ रुपए था। यह भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे अधिक व्यक्तिगत निवेशक एमएएयूएम था, जिसका मार्केट शेयर 13.8% था (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट)। म्यूचुअल फंड बिजनेस के अलावा, कंपनी का अल्टरनेट्स बिजनेस भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (पीएमएस), अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (एआईएफ) का मैनेजमेंट और ऑफशोर क्लाइंट्स को एडवाइजरी सर्विसेज (पीएमएस, एआईएफ और एडवाइजरी को सामूहिक रूप से अल्टरनेट्स कहा जाता है) शामिल हैं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेशंस से मिला रेवेन्यू 4,977.3 करोड़ रुपए था, जबकि वित्तीय वर्ष 2023 में यह 2,837.4 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,650.6 करोड़ रुपए था, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 1,515.8 करोड़ रुपए था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी, बीओएफए सिक्योरिटीज़ इंडिया, एक्सिस कैपिटल, सीएलएसए इंडिया, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज़ (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, गोल्डमैन सैश (इंडिया) सिक्योरिटीज़, अवेंडस कैपिटल, बीएनपी परिबास, एचडीएफसी बैंक, जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और यूबीएस सिक्योरिटीज़ इंडिया- ये सभी इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं; और केफिन टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




