वित्त मंत्री चौधरी के उत्कृष्ट नीतियों के चलते राज्य की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत:रत्नावली


मुंगेली । भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन की पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सौजन्य भेंट की। रत्नावली कौशल ने इस अवसर पर वित्त मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया एवं राज्य के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की।भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार, रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रही है। छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास भाजपा की डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। रत्नावली कौशल ने आईएएस अफसर रहे वित्त मंत्री ओपी चौधरी से कहा- आपके गहन प्रशासनिक अनुभवों का लाभ हमारी भाजपा सरकार और प्रदेश के हर वर्ग की जनता को मिल रहा है। आपके कुशल वित्तीय प्रबंधन का उदाहरण राज्य के बजट में देखने को मिला। आपने हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया था। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली तथा ढांचागत व्यवस्थाओं को आपने बजट के केंद्र में रखा था। रत्नावली कौशल ने कहा कि यह आपकी दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आपने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भावना – सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखा और सबका विश्वास जीत लिया है।रत्नावली कौशल की ठोस और तथ्यपूर्ण बातों को सुन मंत्री ओपी चौधरी ने सराहना की। इस बीच रत्नावली कौशल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि आपकी उत्कृष्ट नीतियों के चलते राज्य की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ अब बीमारू राज्य नहीं रह गया है,बल्कि आर्थिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ,समृद्ध और विकासशील प्रदेश बनकर उभरा है। रत्नावली कौशल ने कहा कि हमारे संवेदनशील एवं राजकाज चलाने के मामले में अनुभवी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता आई है। इसी वजह से सुदूर गांवों के युवा भी बड़ी तादाद में प्रशासनिक सेवाओं चयनित हो रहे हैं। रत्नावली कौशल ने मंत्री श्री चौधरी से आग्रह किया कि व्यवसायिक,तकनीकी,लॉ एवं मेडिकल की पढ़ाई कर रहे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आर्थिक नीतियां लागू की जाएं,ताकि धन की कमी के कारण पढ़ाई करने में असमर्थ विद्यार्थियों को संबल मिल सके। मंत्री ओपी चौधरी ने रत्नावली कौशल को भरोसा दिलाया कि वे इस दिशा में जरूर कदम उठाएंगे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




