बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हेतु बैठक आयोजित ।

0
IMG_20251206_090210_296.jpg

मुंगेली । बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम और शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु सहायक संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर एवं जिले के प्रभारी अधिकारी हरिशचंद्र दिलावर की मुख्य अभ्यागत एवं जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.डाहिरे की अध्यक्षता में जिले के समस्त प्राचार्यों का बैठक दिनांक 04.12.2025 को पीएम श्री सेजेस दाऊपारा, मुंगेली में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम आगंतुक अधिकारियों द्वारा शाला में प्रार्थना स्थल में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का संक्षिप्त मार्गदर्शन किया गया। बैठक की शुरूआत मॉ सरस्वती की प्रतिमा में पूजा अर्चना पश्चात की गई। उक्त बैठक मेें विशेष रूप से उपस्थित कलेक्टर महोदय के प्रतिनिधि एवं डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल ने कहा कि सभी प्राचार्य दृढ़ संकल्पित होकर अपने लक्ष्य प्राप्ति में लग जायें। पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कार्तिकेश्वर जांगडे़ ने अपने विद्यार्थी जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी बच्चें एकसमान होते है, परंतु मार्गदर्शन एवं परिश्रम के अनुरूप अपने जीवन में उपलब्धि प्राप्त करते है। प्रभारी अधिकारी श्री दिलावर ने कहा कि जिले में विषय विशेषज्ञ की टीम को और अधिक सक्रिय कर बोर्ड के कठिन विषयों की पढ़ाई तेज करने की आवश्यकता है। शालेय अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के साथ निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति की ओर विशेष बल देते हुए उन्होनें कहा कि शाला भविष्य निर्माण की नींव होती है। अतः शाला के सभी शिक्षकगण टीम भावना से काम करते हुए शाला का वातावरण स्वच्छ एवं आकर्षक बनाए रखें। उन्होनें सभी पालक-शिक्षक बैठक में माताओ को भी अवश्य बुलाए जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होनें शिक्षा में नवप्रवर्तन का उल्लेख करते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति में यह अत्यंत सहायक होता है। शैक्षिक गुणवत्ता के साथ उन्होनें सभी प्रकार की गुणवत्ता उन्नयन की बात कहीं। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में शत-प्रतिशत् लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी का आपसी सहयोग अपेक्षित है। पूर्व परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल करने वाले जिले के तीन विद्यालय क्रमशः देवरहट, पौनी एवं सेजेस सरगांव के प्राचार्याे से उनकी इस उपलब्धि का कारण जाना गया एवं अन्य सभी को अनुकरण करने हेतु प्रेरित किया गया। जिला मिशन समन्वयक अशोक कश्यप ने कहा कि परीक्षा में अधिकाधिक अंक प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों का लेखन अभ्यास एवं परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन आवश्यक है। अंत में शाला प्राचार्य डॉ.आई.पी.यादव ने भी अपने संबोधन में पिछले मिशन 90$ में सी, डी एवं ई ग्रेड प्राप्त सभी विद्यार्थियों को अंतिम कालखण्ड पश्चात् उपचारात्मक शिक्षण कराने हेतु प्रेरित किया। उक्त बैठक में एपीसी लेखराम साहू, वि.ख.शिक्षा अधिकारी मुंगेली जितेन्द्र बावरे, पथरिया डॉ.प्रतिभा मंडलोई, प्रभारी वि.ख.शि.अधि.लोरमी मनीषा पाटले, एबीईओ लोरमी राजेन्द्र निर्मलकर, मुंगेली विमित्रा घृतलहरे, प्रदीप दिवाकर, एबीईओ पथरिया रविपाल राठौर, बीआरसी मुंगेली सूर्यकांत उपाध्याय, लोरमी डी.सी.डाहिरे, पथरिया अशोक यादव, बीआरसाव सेजेस हिन्दी माध्यम उप-प्राचार्य राजेन्द्र सिंह क्षत्रीय सहित जिले के समस्त प्राचार्य गण उपस्थित रहें। सहायक संचालक श्री दिलावर द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गीधा में न्योता भोज में सम्मिलित होकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धरमपुरा में निरीक्षण के दौरान कक्षा 10वी में संस्कृत विषय में प्रतिभा कश्यप, टीकाराम, कक्षा 12वी में समीर यादव, शिवम एवं प्रमीला से विषय से सबंधित प्रश्न पूछने पर अच्छे से जवाब दिया। निरीक्षण के दौरान संस्था के प्राचार्य एस.के.गेंदले एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!