नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, सिविल लाइन पुलिस की त्वरित कार्रवाई

0
IMG-20251207-WA0803.jpg

बिलासपुर । नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने तेज और सख्त कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विधिवत न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस तत्परता को लेकर क्षेत्र में सराहना की जा रही है।


बिना सहमति वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 दिसंबर 2025 को नाबालिग पीड़िता द्वारा थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी राजबीर दास उर्फ राज मानिकपुरी ने पहले बिना सहमति के किस करने का वीडियो बनाया, उसके बाद 10 अक्टूबर 2025 एवं 17 अक्टूबर 2025 को उसके साथ दुष्कर्म किया

पीड़िता ने यह भी बताया कि जब उसने आरोपी से दोबारा संबंध नहीं रखने की बात कही, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे डरकर वह लंबे समय तक चुप रही।


आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ
धारा 64(2)(M), 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं
पॉक्सो अधिनियम की धारा 4 एवं 6 के तहत अपराध दर्ज किया।


चंद घंटों में आरोपी गिरफ्त में

रिपोर्ट दर्ज होते ही सिविल लाइन पुलिस हरकत में आ गई। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे दिनांक 07 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया


आरोपी का विवरण

  • नाम: राजबीर दास उर्फ राज मानिकपुरी
  • उम्र: 19 वर्ष
  • निवासी: मिनी बस्ती, जरहाभाठा
  • थाना: सिविल लाइन, बिलासपुर (छ.ग.)

पुलिस की तत्परता से पीड़िता को मिला न्याय की ओर पहला कदम

नाबालिग से जुड़े इस संवेदनशील मामले में सिविल लाइन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि ऐसे अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी है और पीड़िता को हरसंभव संरक्षण प्रदान किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!