चौराहे पर गुंडागर्दी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

0
IMG-20251207-WA0559.jpg

बिलासपुर। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे तीन युवकों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बीच चौराहे पर आपसी विवाद और हुज्जतबाजी का वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चल रहा सघन पेट्रोलिंग अभियान

थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिलेभर में लगातार भ्रमण एवं पेट्रोलिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में सरकंडा थाना पुलिस की टीम लगातार गश्त पर है।


वीडियो वायरल विवाद को लेकर चौराहे पर मारपीट

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07 दिसंबर 2025 को सरकंडा थाना की टाउन पेट्रोलिंग टीम गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि नूतन चौक, सरकंडा में वीडियो वायरल करने की बात को लेकर तीन युवक आपस में भिड़े हुए हैं और चौराहे पर लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं।

सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम तत्काल नूतन चौक पहुंची, जहां तीन युवक आपस में विवाद करते पाए गए। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम विकास साहू, अजय साहू एवं शमसाद खान बताए।


समझाइश के दौरान पुलिस के सामने ही की हुज्जतबाजी

पुलिस द्वारा युवकों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे उत्तेजित होकर पुलिस टीम के सामने ही हुज्जतबाजी करने लगे और आसपास मौजूद लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास करने लगे। इससे मौके पर अशांति का माहौल बन गया

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया


गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  1. विकास साहू, पिता मंतराम साहू, उम्र 32 वर्ष
    निवासी – नूतन चौक, फ्रेंड्स कॉलोनी, सरकंडा, जिला बिलासपुर
  2. अजय कुमार साहू, पिता मंतराम साहू, उम्र 32 वर्ष
    निवासी – नूतन चौक, सरकंडा, जिला बिलासपुर
  3. शमसाद खान, पिता मोहम्मद रमजान, उम्र 32 वर्ष
    निवासी – स्टेट बैंक के सामने, सरकंडा, जिला बिलासपुर

असामाजिक तत्वों पर लगातार जारी रहेगी सख्ती

सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अशांति, झगड़े या असामाजिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!