तखतपुर–कुकुसदा मार्ग के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण को मिली बड़ी सौगात, 25.56 करोड़ की स्वीकृति


मुंगेली । मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी विकासात्मक उपलब्धि सामने आई है। विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने तखतपुर–कुकुसदा मार्ग के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य के लिए 25 करोड़ 56 लाख 44 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह सड़क कुल 16.50 किलोमीटर लंबी है, जिसका लंबे समय से उन्नयन अपेक्षित था।
स्वीकृत राशि से तखतपुर–कुकुसदा मार्ग का मजबूतीकरण, चौड़ीकरण एवं आवश्यक संरचनात्मक सुधार किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुगम होगी। इस मार्ग के उन्नयन से ग्रामीण अंचलों को सीधे लाभ मिलेगा, साथ ही आवागमन में लगने वाला समय कम होगा और दुर्घटनाओं की संभावनाओं में भी कमी आएगी।


विधायक पुन्नूलाल मोहले ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं लोकनिर्माण मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके निर्माण से किसानों, व्यापारियों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। बेहतर सड़क संपर्क से कृषि उपज के परिवहन, व्यापारिक गतिविधियों और आपातकालीन सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी।

इधर, सड़क स्वीकृति की खबर मिलते ही क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कराने के लिए विधायक पुन्नूलाल मोहले का आभार जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर सड़क के कारण वर्षों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जो अब शीघ्र ही दूर होगी।
उल्लेखनीय है कि तखतपुर–कुकुसदा मार्ग मुंगेली विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इसके उन्नयन से न केवल स्थानीय विकास को गति मिलेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी नया आयाम प्राप्त होगा।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



