श्री गोपाल कुटीर आश्रम अमरकंटक में नवदिवसीय श्रीमद् रामकथा का शुभारंभ,

0
Screenshot_20251213_213208.jpg

ब्रम्हलीन संत श्री श्री 108 श्री गोपाल जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि पर,

पौष कृष्ण नवमी से पौष शुक्ल तृतीया तक होंगे धार्मिक अनुष्ठान,

संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय

अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली एवं पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित श्री गोपाल कुटीर आश्रम में शनिवार दिनांक 13 दिसंबर 2025 से नवदिवसीय श्रीमद् रामकथा का विधिवत शुभारंभ हुआ । यह धार्मिक आयोजन 13 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक चलेगा । वहीं 22 दिसंबर 2025 (सोमवार) को ब्रह्मलीन संत श्री श्री 108 श्री गोपाल दास जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाई जाएगी ।

पुण्यतिथि के अवसर पर गोपाल महाराज जी के विग्रह का स्नान , पूजन , हवन , ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम के समापन के पश्चात उनकी स्मृति में 10 पौधों का रोपण किया जाएगा । इसके बाद कन्या भोज , संत प्रसादी एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा ।

कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ

श्रीमद् रामकथा के प्रथम दिवस आश्रम की बच्चियों एवं महिलाओं ने भक्तों और कथा वाचक के साथ कलश यात्रा निकाली । सभी श्रद्धालु पैदल नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल पहुंचे , जहां विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात कलशों में नर्मदा जल भरकर आश्रम लौटे । कथा स्थल पर कलश स्थापना , नर्मदा पूजन एवं देव पूजन के साथ कथा का शुभारंभ किया गया।

दिव्य प्रसंगों का होगा श्रवण

रविवार से कथा के दौरान शिव विवाह , श्रीराम जन्म , राम विवाह , वनवास , भारत चरित्र , सुग्रीव मैत्री , सीता खोज एवं रामराज्याभिषेक जैसे पावन प्रसंगों का रसपूर्ण वर्णन किया जाएगा ।

कथा वाचक एवं यजमान

इस अवसर पर श्री 108 श्री रामानंद जी महाराज (अखंड परमधाम , रानी गली , सप्त सरोवर , हरिद्वार) के श्रीमुख से सात दिवस तक रामकथा का प्रवाह होगा ।
कथा के मुख्य यजमान – श्री सीताराम परिवार गाड़ासरई हैं ।

श्रद्धालुओं की सहभागिता

ब्रम्हलीन संत श्री श्री 108 श्री गोपाल महाराज जी की 10वीं पुण्यतिथि पर अमरकंटक , करंजिया , गाड़ासरई , डिंडोरी एवं मंडला सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शिष्यगण , श्रद्धालु उपस्थित होकर आयोजन को भव्य रूप प्रदान कर रहे हैं ।

आश्रम के श्रीमहंत स्वामी कोमल दास जी महात्यागी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन गोपाल दास जी महाराज की पुण्यतिथि प्रत्येक वर्ष श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाई जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!