दुःखद समाचार : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का आकस्मिक निधन


रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी, आईपीएस प्रखर पांडेय का आज अपराह्न लगभग 4:15 बजे रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में दुःखद निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग सहित पूरे प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई में अचानक हृदयघात (दिल का दौरा) पड़ने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। गंभीर अवस्था में उन्हें तत्काल रायपुर लाया गया, जहां रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगातार प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों ने अपराह्न 4:15 बजे उनके निधन की पुष्टि की।


श्री प्रखर पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी विभाग के पद पर पदस्थ थे। इससे पूर्व वे कबीरधाम, सूरजपुर एवं दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके अलावा बिलासपुर और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अपने सेवाकाल के दौरान वे अनुशासनप्रिय, निष्पक्ष और संवेदनशील अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। अपराध नियंत्रण, विवेचना की गुणवत्ता तथा पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता को लेकर उनका कार्य सराहनीय रहा। अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच उनकी छवि एक कुशल मार्गदर्शक की रही।
श्री पांडेय के निधन पर छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। संघ ने शोक संदेश में कहा कि उनका असमय निधन पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, सहकर्मियों एवं कर्मचारियों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



