वर्षान्त के पूर्व प्रकरणों का करें शीघ्र निराकरण – एसएसपी विजय अग्रवाल


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा आज पुलिस कण्ट्रोल रूम , सेक्टर-6 भिलाई में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ( क्राइम मीटिंग) आहुत की गई। बैठक में उन्होंने वर्षान्त के पूर्व लम्बित प्रकरणों का पर्याप्त एवं ठोस साक्ष्य संकलन कर केस को मजबूती प्रदान करते हुये निराकरण करने के निर्देश दिये। वहीं सीसीटीएनएस में फॉर्म-5 की एंट्री कर एनसीआरबी में डाटा रिफ्लेक्ट हेतु सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने को भी कहा। एसएसपी अग्रवाल ने बीट आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों द्वारा धारित ए- बी नोटबुक पर थाना प्रभारी को सतत मानिटरिंग करने एवं इनफार्मेशन नोटबुक और ऑब्जरवेशन नोटबुक में आवश्यक जानकारी दाखिल करने निर्देशित किये। इसी प्रकार उनके द्वारा निगरानी – गुण्डा बदमाशों पर लगातार निगाह रखने , इनके गतिविधियों की जांच किये जाने और अवैध कार्यों में संलिप्त आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर इनके विरूद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया। इसके अलावा उनके द्वारा लघु अधिनियम के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने के आदेश देने के साथ ही माइनर एक्ट से संबंधित अपराधों , ध्वनि प्रदूषण एवं कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही और शिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस समीक्षा बैठक में सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर दुर्ग , अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , सुश्री ऋचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात , श्रीमती पदमश्री तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू , हर्षित मेहर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग , सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा एलेक्जेण्डर किरो , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन अनूप लकड़ा एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




