बारगाँव में धूमधाम से मना शहीद वीरनारायण दिवस

0
IMG-20251214-WA0740.jpg

शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान, आत्मगौरव, संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक –कौशिक

मुंगेली/सरगांव । आदिवासी समाज द्वारा छ.ग. के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की बलिदान दिवस समारोह ग्राम बारगांव, मुंगेली में मनाया गया। सर्व प्रथम अपने ईष्ट देव (बुढ़ादेव) को सुमिरन कर, सामाजिक अतिथियों के साथ अपने गांव बारगांव में वीर सपूतों को याद करते हुए स्वाभिमान रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि माननीय धरम लाल कौशिक (विधायक बिल्हा) का स्वागत करमा नृत्य के साथ किया गया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, द्वारा समाज को सम्बोधित करते करते हुए कहा शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान छत्तीसगढ़ के आत्मगौरव, संघर्ष और स्वाभिमान का अमर प्रतीक है। वे आज बारगांव में आयोजित उनकी बलिदान दिवस में छ.ग. प्रदेश के प्रथम अमर शहीद वीर नारायण सिंह को नमन करने पहुंचे। वे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले और गरीबों के मसीहा के रूप में याद किए जाते हैं, और उनके सम्मान में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर, व एक संग्रहालय का उद्घाटन किया गया है, जिससे उनकी गाथा को नई पीढ़ी तक पहुँचाया जा सके।
तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के आदिवासी सामाजिक जन सेवक, संवैधानिक अधिकार के लिए लड़ने वाले आदिवासी समाज के युवा आइकॉन सुभाष सिंह परते (प्रदेश अध्यक्ष) छ.ग. सर्व आदिवासी समाज का स्वागत करमा के ताल के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत ने रायपुर के जयस्तंभ चौक में वीर नारायण सिंह को फांसी दी थी। वे अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते हुए शहीद हुए और उनका बलिदान पीढ़ियों तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा। समाज की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।
केंद्रीय गोंड महासभा मुंगेली के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार मरावी ने कहा वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1857 के क्रांति में उन्होने अंग्रेज़ी हुकूमत में विद्रोह कर छत्तीसगढ़ में नेतृत्व किया और अकाल के दौरान गरीबों के लिए व्यापारियों से अनाज लेकर बांटा, जिसके लिए उन्हें 10 दिसंबर, 1857 को रायपुर के जयस्तंभ चौक पर फाँसी दी गई थी, उनकी शहादत को नमन करते हुए आदिवासी समाज मुंगेली जिला हमेशा उनकी ऋणी है एवं कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागरूकता और प्रेरणा के साथ युवाओं को प्रेरणा देते हुए शिक्षित करने के लिए सर्व प्रथम प्रयास रहेगा।

मुख्य अतिथि ने आदिवासी समाज सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख की घोषणा किए

जहां उन्होंने अमर शहीद को याद करते हुए, बारगांव की आदिवासी समाज को सम्मानित रुप से आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतू – 5 लाख देने की घोषणा की और क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।

केंद्रीय गोंड महासभा मुंगेली जिला सचिव जिगेश्वर सिंह ध्रुव ने बताया शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान दिवस को मानने पूरा आदिवासी समाज शामिल हो रहे हैं। वीर नारायण सिंह गरीबों के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं उसे हमेशा याद करते रहेंगे। इस अवसर पर आदिवासी समाज से कार्यक्रम में संजीव नेताम जनपद सदस्य, शिव नारायण चेचाम जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर, दौलत कुंजाम मावली महासभा कोषाध्यक्ष, मालिक मण्डल ध्रुव जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज मुंगेली, गेंदराम नेताम जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज मुंगेली, भक्तु छेदैहा ब्लाक अध्यक्ष, कमल किशोर ध्रुव कोषाध्यक्ष, गौरी शंकर ध्रुव, दीपेश छेदैहा, कन्हैया छेदैहा, विष्णु मरकाम, मिलन, प्रह्लाद, घनश्याम साधराम, बेदराम, ग्राम पंचायत धूमा बारगांव सरपंच, उप सरपंच, पंचगण, मंडल अध्यक्ष, व मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवाशक्ति समाज के सामाजिक कार्यकर्ता, सदस्य, मुड़ा, चक अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी एवं मंच का संचालन तिरु. शैलेन्द्र ध्रुव (शिक्षक), तिरु. नाथू राम ध्रुव (ABEO) पथरिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!