सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5.590 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 66 हजार रुपये का मादक पदार्थ जब्त

0
IMG-20251215-WA0801.jpg

बिलासपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना सिरगिट्टी पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5.590 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 66 हजार रुपये बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं की बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक किशोर केंवट द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी।

दिनांक 14 दिसंबर 2025 को सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मरीमाई मंदिर के पास एक व्यक्ति काले रंग के पिट्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर नशा करने वाले युवकों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 5.590 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 66 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तरुण सिंह अर्गल उर्फ रितीक, पिता दयाराम सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी चकबतरा, थाना मोहद, जिला भिण्ड (मध्य प्रदेश) बताया।

इस मामले में थाना सिरगिट्टी में अपराध क्रमांक 709/2025 के तहत धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

सिरगिट्टी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशे से जुड़े किसी भी अवैध कारोबार की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!