घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार


कोटा (बिलासपुर)। थाना कोटा क्षेत्र में खतरनाक हथियारों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने और सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने के मामले में बिलासपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त घातक हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर 2025 को राममंदिर चौक के पास हुए एक विवाद के बाद रात करीब 11 बजे आरोपीगण ने शुभम श्रीवास के घर में जबरन प्रवेश किया। आरोपियों ने अश्लील गाली-गलौच करते हुए धारदार और खतरनाक हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में प्रार्थी शुभम श्रीवास और उसके चाचा को सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं।


घटना के बाद आरोपीगण ने पड़ावपारा स्थित काली मंदिर के पास खतरनाक हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर क्षेत्र में भय का माहौल बनाने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोटा में धारा 333, 296, 351(2), 115(2), 191(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

15 दिसंबर 2025 को पड़ावपारा क्षेत्र में हथियार लहराकर गाली-गलौज व मारपीट कर वीडियो वायरल करने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एसडीओपी कोटा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने फरार आरोपी चांद खान पिता बरसाती खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी पड़ावपारा कोटा को धान मंडी कोटा के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त दोमुंहा तबली, लोहे का पाइप, चैन स्प्रोकेट सहित अन्य घातक हथियार गवाहों के समक्ष बरामद कर विधिवत जप्त किए गए।
पुलिस जांच में एक अपचारी बालक की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसके विरुद्ध किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पृथक से वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
बिलासपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक या भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना कोटा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



