बिलासपुर स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट यात्रियों पर सख्ती

0
IMG-20251223-WA0912.jpg

194 मामलों से 1 लाख 24 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नकेल कसने और नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से बिलासपुर रेलवे स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान 23 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.एस. चौहान के नेतृत्व में संचालित किया गया।

अभियान के दौरान बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली कुल 8 यात्री गाड़ियों में गहन टिकट जांच की गई। इस कार्रवाई में मुख्य टिकट निरीक्षक सहित टीटीई स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही। टिकट जांच के दौरान बड़ी संख्या में बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री पकड़े गए, जिनसे रेलवे नियमों के तहत जुर्माना वसूला गया।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियान में कुल 194 मामलों में कार्रवाई करते हुए 1,24,115 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इनमें बिना टिकट यात्रा के 154 मामलों से 1,10,430 रुपये, अनियमित टिकट के 35 मामलों से 13,185 रुपये तथा बिना बुक किए गए सामान के 5 मामलों से 500 रुपये का जुर्माना शामिल है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के किलाबंदी अभियान का मुख्य उद्देश्य ईमानदार यात्रियों को बेहतर सुविधा देना और बिना टिकट यात्रा की प्रवृत्ति पर रोक लगाना है। लगातार जांच से यात्रियों में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और स्टेशन परिसर में अनुशासन कायम रहेगा।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व वैध टिकट अवश्य खरीदें तथा स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए प्लेटफार्म टिकट का उपयोग करें। साथ ही एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करें। रेलवे ने यह भी कहा है कि रेलगाड़ी राष्ट्रीय संपत्ति है, इसे स्वच्छ और सुरक्षित रखने में सभी यात्रियों का सहयोग अपेक्षित है।

रेलवे प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आगे भी इस तरह के सघन टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!