संरक्षा के सजग प्रहरियों का सम्मान, सतर्कता से टलीं बड़ी रेल दुर्घटनाएं

0
Screenshot_20251223_192214.jpg

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने चार रेलकर्मियों को किया सम्मानित

बिलासपुर। रेल परिचालन में संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सजगता और जिम्मेदारी का परिचय देने वाले रेलकर्मियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 दिसंबर 2025 को आयोजित मासिक संरक्षा बैठक के दौरान महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने संरक्षा कोटि के चार कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।

रेलवे प्रशासन का मानना है कि समय पर की गई सूचना और सतर्कता ही बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी माध्यम है। सम्मानित किए गए इन कर्मचारियों की सजगता के कारण संभावित रेल हादसों को समय रहते टाल दिया गया, जिससे यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी।

बिलासपुर मंडल के पॉइंटमैन (टीए-II) देवेंद्र पॉइंट ने 1 नवंबर 2025 को ड्यूटी के दौरान गेट क्रमांक 328 से गुजर रही अप मालगाड़ी में धुआं निकलते देखा। उन्होंने तत्काल स्टेशन मास्टर बाराद्वार को सूचना दी, जांच में 13वें वैगन में हॉट एक्सल पाया गया। इसी प्रकार 6 नवंबर को डाउन लाइन की मालगाड़ी में भी धुआं दिखने पर स्टेशन मास्टर शक्ति को सूचना दी गई, जहां 26वें वैगन में हॉट एक्सल पाया गया। उनकी सतर्कता से दोनों ही मामलों में समय रहते कार्रवाई कर सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया गया।

नागपुर मंडल के लोको पायलट (यात्री) कमल प्रसाद बोपचे ने 15 अक्टूबर 2025 को हिरदामाली–गोंदिया सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक पर स्पीड बोर्ड और पत्थर रखे पाए। उन्होंने ट्रेन रोककर अवरोध हटाया और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

इसी मंडल के तकनीशियन-II दिग्विजय राय ने 12 नवंबर 2025 को सालेकसा में मशीन अनुरक्षण के दौरान मालगाड़ी गुजरते समय न्यूट्रल सेक्शन में असामान्य कंपन देखा। जांच में दोनों रनर टेढ़े पाए गए, जिसकी सूचना तत्काल दी गई और समय पर सुधार कर परिचालन सुरक्षित किया गया।

रायपुर मंडल के ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-II निरंजन भुईयां ने 5 नवंबर 2025 को किलोमीटर 808/28-808/02 के बीच मिडिल लाइन में वेल्ड क्रैक देखा और तुरंत सूचना दी, जिससे संभावित खतरे को टाल दिया गया।

सम्मान समारोह के दौरान प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सजगता ही रेलवे को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाती है तथा अन्य कर्मचारियों के लिए भी यह प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!