विधानसभा मार्ग पर अवैध कब्जा और गंदगी पर निगम का सख्त रुख

0
Screenshot_20251223_192439.jpg

जनशिकायत सही पाए जाने पर कबाड़ी दुकान सीलबंद, नाली अवरुद्ध करने पर कड़ी कार्रवाई

रायपुर । शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए रायपुर नगर पालिक निगम ने अवैध कब्जों और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। इसी क्रम में नगर निगम जोन क्रमांक 9 के नगर निवेश विभाग ने विधानसभा मार्ग में अवैध कब्जा कर भारी गंदगी फैलाने और नाली का निकास अवरुद्ध करने के मामले में एक कबाड़ी दुकान को तत्काल सीलबंद कर दिया।

नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार एवं जोन 9 के जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा सीनियर के निर्देश पर की गई। जनशिकायत मिलने के बाद जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम ने मौके पर औचक निरीक्षण किया, जहां शिकायत पूरी तरह सही पाई गई। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित कबाड़ी दुकान द्वारा सड़क किनारे अवैध कब्जा कर रखा गया था, जिससे न केवल क्षेत्र में गंदगी फैली हुई थी, बल्कि नाली का प्राकृतिक निकास भी पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था।

नाली के जाम होने से आसपास के क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन रही थी, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निगम ने मौके पर ही कार्रवाई की। जोन कमिश्नर के निर्देश पर नगर निवेश विभाग की टीम ने बिना देरी किए संबंधित कबाड़ी दुकान को सीलबंद कर दिया।

इस कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता सैयद जोहेब, उप अभियंता अतुल बंसल सहित जोन 9 नगर निवेश विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों पर अवैध कब्जा, गंदगी फैलाना और नालियों को अवरुद्ध करना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता और शहर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा अवैध कब्जा या गंदगी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत निगम के संबंधित जोन कार्यालय में दर्ज कराएं। निगम ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह की शिकायतें मिलने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!