अचीवर्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न


रिपोर्टर ✒️ मनमोहन सिंह राजपूत
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान ने मोहा मन
खैरा। मंगला चौक एवं गतौरी स्थित बचपन एवं अचीवर्स पब्लिक स्कूल में 19 एवं 22 दिसंबर को वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, वहीं बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को भावविभोर कर दिया।



शिक्षक अरुण दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे क्षेत्र के प्रवीण पांडे एवं कौशिक मित्रा, विशेष अतिथि उपायुक्त नगर निगम बिलासपुर खजांची कुम्हार, तथा सम्मानित अतिथि अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रोहन शाह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक वीरेंद्र सिंह चौहान, प्राचार्य प्रीति चौहान, डायरेक्टर चंद्रराज सिंह चौहान, असिस्टेंट डायरेक्टर देविका चौहान, मंगला ब्रांच की वाइस प्रिंसिपल सुनीति दत्ता एवं गतौरी ब्रांच की वाइस प्रिंसिपल मिंकू मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पालकगण मौजूद रहे।

मां सरस्वती की आराधना से शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। स्वागत-सत्कार के पश्चात विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्राचार्य प्रीति चौहान द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।
मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
अतिथियों द्वारा विद्यालय के पिछले सत्र में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन, 100 प्रतिशत उपस्थिति एवं विशेष रचनात्मक कार्य के लिए चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों को नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित करने वाली शिक्षिका श्रुति कुमार को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बटोरी जमकर तालियां
रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके पश्चात मंगला एवं गतौरी ब्रांच के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण रहे।
कार्यक्रम में राम आएंगे, ज्योतिर्लिंग, शिव तांडव, हनुमान चालीसा, नारी शक्ति, ओलंपिक, महिला क्रिकेट जैसे विषयों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
वार्षिक पत्रिका का विमोचन
इस अवसर पर विद्यालय की पहली वार्षिक पत्रिका “अचीवर्स क्रॉनिकल” का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। पत्रिका के माध्यम से विद्यालय की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही गतौरी ब्रांच में आयोजित मैथ्स मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी एवं निर्धारित राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिकाएं वंदना वर्मा, प्रतिभा चौहान, अंजली सिन्हा एवं हेपशिबा मसीह द्वारा किया गया।
वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में मंगला एवं गतौरी ब्रांच के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सहायक कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



