नागभीड़–तलोधी रेलखंड पर समपार फाटक GCF-78 स्थायी रूप से होगा बंद

30 दिसंबर से लो हाइट सबवे के माध्यम से संचालित होगा सड़क यातायात

नागपुर/चंद्रपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत स्थित नागभीड़–तलोधी रेलखंड पर रेलवे सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस रेलखंड के किलोमीटर 1033/14-15 पर स्थित मानव समपार फाटक संख्या GCF-78 को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त समपार फाटक पर लो हाइट सबवे (LHS) का निर्माण कार्य सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति एवं जिला कलेक्टर, चंद्रपुर की सहमति से सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। सबवे निर्माण पूर्ण होने के पश्चात यात्रियों और आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

30 दिसंबर से रहेगा पूर्णतः बंद

रेलवे प्रशासन ने बताया कि लेवल क्रॉसिंग संख्या GCF-78 को दिनांक 30 दिसंबर 2025 को प्रातः 6:00 बजे से सभी प्रकार के सड़क यातायात के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद इस समपार फाटक से किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

लो हाइट सबवे से होगा आवागमन
अब इस मार्ग से गुजरने वाला समस्त सड़क यातायात नव-निर्मित लो हाइट सबवे (LHS) के माध्यम से संचालित किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह सबवे छोटे और मध्यम वाहनों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक है, जिससे रेल एवं सड़क यातायात के बीच होने वाले हादसों की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
जनता से सहयोग की अपील
रेलवे प्रशासन ने आम नागरिकों एवं यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान इस परिवर्तन को ध्यान में रखें और निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें। यह व्यवस्था यात्रियों, वाहन चालकों एवं आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लागू की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समपार फाटकों को बंद कर सबवे एवं अंडरपास के माध्यम से यातायात संचालित करना रेलवे की दीर्घकालिक सुरक्षा नीति का हिस्सा है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और रेल संचालन अधिक सुचारू हो सकेगा।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



