RAMP योजना के अंतर्गत जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, रायगढ़ हेतु एसएमई उद्यमियों का दो दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट


रायपुर । राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (SME) की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को सशक्त बनाने तथा उन्हें बड़े औद्योगिक संस्थानों से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना के अंतर्गत जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL), रायगढ़ में एसएमई उद्यमियों के लिए दो दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट का आयोजन किया जा रहा है।


उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह एक्सपोज़र विज़िट 29 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रतिभागी उद्यमियों का प्रस्थान 28 दिसंबर 2025 को रायपुर से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्टील एवं आयरन उद्योग से जुड़े चयनित एसएमई उद्यमी शामिल होंगे।

इस एक्सपोज़र विज़िट का मुख्य उद्देश्य एसएमई उद्यमियों को बड़े स्तर की आयरन एवं स्टील इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। इसके अंतर्गत उद्यमियों को आधुनिक एवं सर्वोत्तम औद्योगिक प्रक्रियाओं, गुणवत्ता नियंत्रण मानकों, औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था, सप्लाई चेन मैनेजमेंट तथा बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ संभावित व्यावसायिक सहयोग की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें नेटवर्किंग, तकनीकी उन्नयन तथा व्यवसाय विस्तार के नए अवसर प्राप्त होंगे। यह पहल एसएमई इकाइयों को बड़े उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को तैयार करने में सहायक सिद्ध होगी।
यह कार्यक्रम RAMP योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (CSIDC) के सहयोग से Positive Mantra Consulting Pvt. Ltd. द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों के लिए यात्रा, आवास एवं भोजन की समस्त व्यवस्थाएं आयोजन संस्था द्वारा की जाएंगी।
इस पहल से राज्य के एसएमई उद्यमियों को न केवल उत्पादन क्षमता एवं गुणवत्ता में सुधार करने में सहायता मिलेगी, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांगों के अनुरूप प्रतिस्पर्धी बनने का भी अवसर प्राप्त होगा।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



