मुंगेली में हर माह पहले रविवार को मिलेगा न्यूरो व मनोरोग विशेषज्ञ की सेवाएं, डॉ. मल्लिकार्जुन राव देंगे परामर्श

0
IMG-20260103-WA1038.jpg

मुंगेली । जिले के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत अब मुंगेली शहर में हर माह पहले रविवार को न्यूरो एवं मनोरोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस विशेष ओपीडी में डॉ. मल्लिकार्जुन राव (MBBS, DNB – Psychiatry) मरीजों का परीक्षण व उपचार करेंगे। डॉ. राव इससे पूर्व निमहांस (NIMHANS), बेंगलुरु में सीनियर रेजिडेंट के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

यह परामर्श सेवा महिमा हॉस्पिटल, मुंगेली में संचालित की जाएगी। ओपीडी का समय दोपहर 4 बजे से शाम 7:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अग्रिम पंजीयन की व्यवस्था भी की गई है।

डॉ. मल्लिकार्जुन राव द्वारा निम्नलिखित रोगों का विशेषज्ञ उपचार किया जाएगा—

मनोरोग से संबंधित समस्याएं:
डिप्रेशन, तनाव, पागलपन, सिरदर्द, अनिद्रा, घबराहट, मिर्गी, बच्चों में बुद्धि की कमी, अत्यधिक चंचलता (ADHD), तथा बुजुर्गों में याददाश्त की कमी आदि।

सेक्स रोग एवं यौन स्वास्थ्य समस्याएं:
इच्छा में कमी, नपुंसकता, शीघ्रपतन, तनाव के कारण होने वाली समस्याएं, धात/वीर्य संबंधी रोग तथा विशेष दवाओं के माध्यम से उपचार।

नस रोग:
कमर, गर्दन व बदन दर्द, नसों की चोट, हाथ-पैरों में जलन, झुनझुनी एवं सुन्नपन जैसी समस्याओं का उपचार।

नशा मुक्ति सेवाएं:
शराब, तंबाकू, अफीम, गांजा, धूम्रपान सहित अन्य नशों से मुक्ति के लिए परामर्श व उपचार।

अग्रिम पंजीयन एवं अधिक जानकारी के लिए निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है—
9179294600, 8224860048, 9179686297

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से मुंगेली एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़े शहरों की ओर भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें अपने ही जिले में उच्च स्तरीय न्यूरो एवं मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!