अमरकंटक के कई वार्डों में जल संकट , कई वार्ड के नागरिक परेशान

0
IMG-20260103-WA1152.jpg

संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय

अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के अनेक वार्डो में अनेक दिनों से गहराया हुआ जल संकट ।
अमरकंटक में पिछले कई दिनों से जलापूर्ति बाधित होने के कारण नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नगर परिषद द्वारा संचालित कई वार्डों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है ।
नगर परिषद अमरकंटक के अनुसार बोरिंग धंस जाने के कारण जलापूर्ति ठप है । नगर परिषद इंजीनियर का कहना है कि जैसे ही पंप निकालकर उसकी मरम्मत करा दिया जाएगा , वैसे ही बोरिंग से पानी की सप्लाई तत्काल शुरू करा दी जाएगी ।

वहीं वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद शक्ति शरण पांडेय ने बताया कि नगर परिषद द्वारा अनेक वार्डों में जलापूर्ति बंद रखी गई है जिससे वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, 12, 13 और 15 के निवासी गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं । उन्होंने मांग की है कि नगर परिषद जल्द से जल्द व्यवस्था कर पानी की सप्लाई बहाल करे ।
पार्षद ने नगर परिषद की व्यवस्था को लचर बताते हुए कहा कि समय रहते यदि उचित ध्यान दिया गया होता तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती । उन्होंने अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों से नगर की मूलभूत समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की अपील की ।
नगरवासियों का कहना है कि कई दिनों से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है ।

जल प्रदाय प्रभारी बैजनाथ चंद्रवंशी ने बताया कि बोर धसक (भट) जाने के कारण सप्लाई में दिक्कत हो रही है जल्द मरम्मत कार्य होने पर सप्लाई चालू हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!