जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 सम्पन्न।



मुंगेली । समग्र शिक्षा छ.ग. एवं कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.डाहिरे के मार्गदर्शन में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शास. अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा मुंगेली में जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन किया किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के पूजा-अर्चना, मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ता भेंटकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं शाला प्राचार्य डॉ.आई.पी.यादव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 प्रतियोगिता में एकल एवं सामूहिक नृत्य, गायन, वादन, नाटक, चित्रकला, रंगोली, कहानी वाचन एवं शिल्पकला/हस्तकला विधा में तीनों विकासखण्ड के प्रथम चयनित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक अशोक कश्यप ने कहा कि कहा उत्सव हमें अवसर देता है कि हम अपने प्रतिभा, परिश्रम और रचनात्क सोच को सबके सामने प्रस्तुत कर सकें। नृत्य, संगीत, चित्रकला, नाटक, हस्तकला आदि अनेक विधाओं में हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा झलकती है। ‘‘कला केवल मनोरंजन नहीं, यह आत्मा की अभिव्यक्ति है।‘‘ वि.ख.शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार बावरे अपने संबोधन कहा कि यह उत्सव हमारी प्रतिभा, कला और सृजन की पहचान हेतु अवसर उपलब्ध कराती है। एसएमडीसी अध्यक्ष रामशरण यादव ने कहा कि यह उत्सव हमें अपनी छिपी प्रतिभाओं को देखने और सीखने का अवसर देता है। उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एकल गायन में सेजेस जरहागांव की छात्रा कु. जया कश्यप, रंगोली में गरिमा, शा.हा.से.स्कूल करही, चित्रकला में शौर्या गुप्ता, सेजेस पथरिया, कहानी वाचन आदित्य नायक, सेजेस दाऊपारा, माइम (नाटक) में सेजेस पथरिया से माही मानिकपुरी एवं साथी, समुह गायन तुषार एवं साथी शा.हा.से.कन्या पथरिया, समूह नृत्य यशवंत एवं साथी शा.हा.से.स्कूल नवागांव (ची.) वादन चंद्रभान साहू, सेजेस पथरिया, एकल नृत्य कु.विभा साहू, सेजेस पथरिया, पल्लवी श्रीवास सेजेस लोरमी ने शिल्पकला/हस्तकला में प्रथम स्थान प्राप्त किये। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण प्रत्र एवं मोमेंटो तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मुंगेली रोहित शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस उत्सव में उत्साह और सृजन की भावना से अपने विद्यालय व मुंगेली जिले का नाम रौशन करें। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश पाठक, जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकमल सिंह परिहार, पार्षद अजय साहू, ,एपीसी प्रदीप उपाध्याय, लेखराम साहू, बीआरसी मुंगेली सूर्यकांत उपाध्याय, उप प्राचार्य राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, व्याख्याता महादेव यादव, रश्मि पाण्डेय, सांत्वना दत्ता, राहुल वर्मा, रंजीता केंवट, संविता देवांगन, पारूल ओझा, पीटीआई राजेन्द्र प्रसाद साहू, निर्णायक रूद्र प्रताप, डिंकी केशरवानी, सरिता गुप्ता सहित विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकायें एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पंकज मिश्रा ने किया।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

