जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राचार्यों की बैठक।



मुंगेली । जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.डाहिरे द्वारा जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुधार अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 11.10.2025 को जिले के तीनों विकासखण्ड के वि.ख.अधिकारियों, सहायक वि.ख.शि.अधिकारी, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्यों की समीक्षा बैठक पीएम श्री सेजेस दाऊपारा, मुंगेली में ली गई। बैठक में शिक्षा को परिभाषित करते हुए शिक्षकों के चरित्र, शिक्षा का उद्देश्य एवं छात्रों की सर्वांगीण विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत (मिशन 90 प्लस) के प्रगति एवं भविष्य की रणनीति पर चर्चा किये। साथ ही उन्होने जिले के वर्तमान परिणाम पर निराशा व्यक्त किया। हमें जिले में 90 प्लस मिशन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु परीक्षा परिणाम उन्नयन में विशेष प्रयास करना है। प्रत्येक स्कूल का प्राचार्य अपने स्तर पर सक्षम अधिकारी होता है। शिक्षकों का कर्तव्य है कि विद्यार्थियों से प्रेमपूर्वक व्यवहार करते हुए उसके हित की बात करें इस हेतु शाला के सभी शिक्षकों को समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि किसी भी शिक्षक की लम्बी अवकाश स्वीकृत नही होगी एवं अनावश्यक लेने पर विभागीय जांच कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने शाला में अध्ययन का माहौल बेहतर बनाने एवं हर संभव प्रयास करने हेतु जिले के शिक्षा अधिकारियों सहित सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया। प्राचार्यों से विद्यालय की वर्तमान स्थितियों की जानकारी ली गई । जिला मिशन समन्वयक अशोक कश्यप ने मासिक मूल्यांकन एवं त्रैमासिक परीक्षा का आंकलन, राज्य से प्राप्त निर्धारित पाठ्क्रम अनुसार पूर्णता की विकासखण्ड एवं शालावार अद्यतन जानकारी देते हुए प्राचार्यो से समस्याओं पर चर्चा किये। अन्य बिन्दुओं में एक पेड़ मॉ के नाम की प्रगति की समीक्षा, स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग पर चर्चा, गौ विद्यान परीक्षा पर चर्चा, निःशुल्क गणवेश/पाठ्य पुस्तक/सायकल वितरण की अद्यतन जानकारी, मध्यान्ह भोजन योजना, उल्लास कार्यक्रम, 10वीं एवं 12वंी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु कार्ययोजना, छात्रवृत्ति, यू-डाईस में विद्यार्थियों की प्रविष्टि, अपार आईडी की प्रगति, कक्षा 10वीं विज्ञान एवं कक्षा 12वीं रसायन विषय की ब्लू प्रिंट एवं मॉनिटरिंग सिस्टम पर विस्तृत चर्चा उपस्थित शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया गया। उक्त बैठक में जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन रामनाथ गुप्ता, एपीसी द्वय प्रदीप उपाध्याय, लेखराम साहू, वि.ख.शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बावरे, पथरिया डॉ.प्रतिभा मंडलोई, बीआरसी मुंगेली सूर्यकांत उपाध्याय, लोरमी डी.सी.डाहिरे, पथरिया अशोक यादव, एबीईओ मुंगेली विमित्रा घृतलहरे, लोरमी राजेंद्र निर्मलकर, शाला प्राचार्य डॉ.आई.पी.यादव सहित अन्य अधिकारीगण एवं जिले के संकुल प्राचार्य गण उपस्थित रहें।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

