आईफोन और ऐश की चाह में टूटा खून का रिश्ता भतीजी ने ही रची 51 लाख की चोरी की साजिश, जशपुर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

0
Screenshot_20260109_143854.jpg

पांच आरोपी गिरफ्तार, कार–सोना–नकदी बरामद, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

जशपुर। आईफोन, महंगी पार्टियां और लग्जरी लाइफस्टाइल की चाह ने एक युवती को अपराध की ऐसी राह पर धकेल दिया कि उसने अपने ही परिवार का भरोसा तोड़ दिया। थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह, रैनीडांड में हुई 51 लाख रुपये से अधिक की चोरी के मामले का जशपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी, सोने की बिस्किट, आभूषण, एक महंगी कार और मोबाइल फोन समेत 51 लाख 82 हजार 300 रुपये मूल्य का माल बरामद किया है।

इस पूरे मामले की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की साजिश किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि घर की ही भतीजी मिनल निकुंज ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर रची।


ऐसे सामने आया मामला

मामले की रिपोर्ट 06 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज, निवासी ग्राम केराडीह, रैनीडांड द्वारा थाना नारायणपुर में दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि वे वर्तमान में जशपुर स्थित शासकीय क्वार्टर में निवासरत हैं, जबकि केराडीह स्थित पुराने मकान में उनके देवर, देवरानी और सास रहते हैं। जब वे कुछ समय बाद पुराने घर पहुंचीं तो मुख्य दरवाजा खोलने पर अंदर के कमरे का कुंडा टूटा मिला।

कमरे में रखी दीवान के अंदर से एक अटैची गायब थी, जिसमें लगभग 15 लाख रुपये नगद, सोने की बिस्किट और जेवरात रखे थे। चोरी गए माल की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये से अधिक आंकी गई।


भतीजी पर गया शक, खुली पोल

जांच के दौरान प्रार्थिया को संदेह हुआ कि कुछ समय पहले घर की साफ-सफाई के लिए आई भतीजी मिनल निकुंज का इस घटना से संबंध हो सकता है। पूछताछ करने पर मिनल ने कबूल किया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के उकसावे में आकर चोरी की है और पैसे खर्च कर दिए हैं। इसके बाद वह आरोपी अनिल प्रधान के साथ फरार हो गई।


धीरे-धीरे बढ़ा लालच

पुलिस जांच में सामने आया कि मिनल निकुंज पहले भी घर से चोरी कर चुकी थी। अप्रैल 2025 में उसने दीवान में रखी अटैची से पहले दो लाख रुपये निकाले और आईफोन सहित अन्य शौक पूरे किए। जब घर वालों को कोई भनक नहीं लगी, तो उसका हौसला बढ़ता गया। इसके बाद उसने तीन लाख और फिर अंततः पूरी अटैची ही चोरी कर ली


पार्टियां, विला और ऐशो-आराम

चोरी के बाद आरोपी रायपुर पहुंचे, जहां एक विला बुक कर दो दिन तक जन्मदिन पार्टी मनाई गई। लाखों रुपये खाने-पीने और घूमने में खर्च कर दिए गए। इसके बाद सोने की बिस्किट बेचने के लिए उड़ीसा के राउरकेला गए, जहां कुछ सोना बेचकर 8 लाख रुपये प्राप्त किए गए और आपस में बांट लिए गए। चोरी की रकम से करीब 25 लाख रुपये की हरियर कार भी खरीदी गई।


रांची से गिरफ्तारी, बड़ा माल बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को रांची (झारखंड) के एक होटल से हिरासत में लिया। पूछताछ और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर हरियर कार, 86,300 रुपये नगद, 100, 50 और 20 ग्राम की सोने की बिस्किट, मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए।


अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्त में

पुलिस ने बताया कि चोरी में शामिल अन्य फरार आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है। सभी के खिलाफ थाना नारायणपुर में बीएनएस की धारा 331(4) एवं 305(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


एसएसपी का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा,
“नारायणपुर क्षेत्र में हुई इस बड़ी चोरी का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और 51 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद किया गया है। शेष फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।”

इस घटना ने जिले में रिश्तों के टूटते भरोसे और युवाओं में बढ़ते लालच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं जशपुर पुलिस की तत्पर कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!