गले से मंगलसूत्र छीन कर फरार होने का आरोपी जेल दाखिल

0
IMG-20260111-WA0622.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोबाईल से फोटो दिखाने के दौरान गले में पहने सोने के मंगलसूत्र छीनकर दो साल से फरार होने के आरोपी को तखतपुर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं प्रकरण में फरार दूसरे आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये तखतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया कि विगत वर्ष 23 अप्रैल 2023 को प्रार्थिया के पति गांव में भागवत सुनने गये थे , इस दौरान अपने अंधे लड़के के साथ घर के आंगन मे बैठी थी। उसी समय एक बाईक मे दो लड़के आये और घर के सामने बाईक खड़ा किये और एक लड़का बाईक मे ही बैठा था। दूसरा लड़का प्रार्थिया के पास आकर कौशिक का प्लाट कहां पर है कहते हुये मोबाइल से फोटो दिखाने के दौरान गले मे पहनी सोने का मंगलसूत्र आठ – दस ग्राम कीमती करीब 35000 पैंतीस हजार रूपये को छीनकर बाईक से भाग गये हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 213/2023 धारा 392 , 34 भादवि कायम कर मामला गंभीर होने पर उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया। लम्बे समय से फरार गंभीर अपराधों के आरोपियो को जल्द से जल्द विशेष अभियान प्रहार के तहत तत्काल गिरफ्तारी एवं कार्यवाही का निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अचर्ना झा , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर लूट के आरोपियों का लगातार पतासाजी करने पर मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही संजू साहू जो ग्राम सिलपहरी मे लुक छिप कर रह रहा है , जो भागकर वह जम्मू कश्मीर जाने वाला है। जिस पर तत्काल टिम रवाना कर ग्राम सिलपहरी थाना बोडला जिला कबीर धाम जाकर भाग रहे संजू साहू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। अपने मेमोरेंडम में उन्होंने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी संजय कुमार बंजारे के साथ वाहन पेशन प्रो क्रमांक सीजी 10 ईएन 6024 में पूछताछ के बहाने महिला के गले मे पहने हुये सोने के माला को लूटकर भाग जाना एवं सोने के मंगलसूत्र को बेचकर उसके हिस्से के प्राप्त रकम 15000 रूपये में से 14000 का खर्च करना व 1000 रूपये को बचा होना‌ बताया। आरोपी पकड़े जाने के डर से दिगर राज्य भागने कि फिराक में था , जिसे भागने से पूर्व तखतपुर पुलिस ने जिला कबीरधाम से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं प्रकरण में अन्य फरार आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी –

संजू साहू पिता महेन्द्र साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम – सिलपहरी , थाना – पोड़ी , जिला – कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!