मुंगेली पुलिस ने नाबालिग की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी तत्काल कराई बंद

0
IMG_20251011_103723_059.jpg

मुंगेली । जिले में एक नाबालिग बालिका की इंस्टाग्राम पर बनाई गई फर्जी आईडी को मुंगेली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बंद करा दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान “पहल” के तहत की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को एक नाबालिग बालिका थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पहुंची और शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सायबर सेल की मदद से उक्त फर्जी आईडी को इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट कर तत्काल बंद करवाया।

बालिका ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा संचालित “पहल” अभियान से प्रेरित होकर हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची। कार्रवाई के बाद बालिका और उसके परिजनों ने मुंगेली पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, हाट-बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर सायबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।

मुंगेली पुलिस की अपील: सभी नागरिक अपने सोशल मीडिया अकाउंट — इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, स्नैपचैट, टेलीग्राम आदि — को प्राइवेट रखें, टू-स्टेप वेरिफिकेशन सक्रिय करें और किसी भी अनजान लिंक या .apk फ़ाइल को डाउनलोड करने से बचें। सायबर फ्रॉड से सतर्क और जागरूक रहें — यही सुरक्षा का सबसे अच्छा उपाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!