प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से सुरक्षित मातृत्व को मिला संबलसहायता राशि से संजू तिवारी को मिला बेहतर पोषण और स्वास्थ्य लाभ

0
Screenshot_20260114_151847.jpg

रिपोर्टर : कमलेश सिंह कबीरधाम

कवर्धा। गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य व पोषण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना माताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे पौष्टिक आहार ले सकें और मां एवं शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत पहले बच्चे के जन्म पर गर्भवती महिला को कुल 5 हजार रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरित की जाती है। वहीं यदि दूसरा बच्चा बालिका हो, तो महिला को 6 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाती है, जिससे बालिका जन्म को प्रोत्साहन मिलता है।

आंगनबाड़ी से मिली जानकारी, मिला पूरा लाभ
कबीरधाम जिले के वार्ड क्रमांक 07 की निवासी संजू तिवारी इस योजना की लाभार्थी हैं। उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें एक की उम्र 5 वर्ष और दूसरी 2 वर्ष है। संजू तिवारी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की जानकारी आंगनबाड़ी सहायिका के माध्यम से मिली। आवश्यक दस्तावेजों के साथ उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में आवेदन किया, जिसके बाद उन्हें पहले प्रसव के दौरान तीन किस्तों में कुल 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई।

इसके बाद दूसरी बेटी के जन्म पर उन्हें 6 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि भी दी गई। संजू तिवारी के अनुसार इस आर्थिक सहायता से उन्हें गर्भावस्था के दौरान काफी राहत मिली।

पोषण और स्वास्थ्य पर किया राशि का उपयोग
संजू तिवारी ने बताया कि योजना से प्राप्त राशि का उपयोग उन्होंने दूध, फल, पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं पर किया। गर्भावस्था के समय बढ़ी पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने में यह सहायता उनके लिए बेहद लाभकारी रही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना गर्भवती महिलाओं को न केवल आर्थिक सहारा देती है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। संजू तिवारी ने इस योजना को माताओं के लिए संवेदनशील, उपयोगी और प्रभावी बताते हुए कहा कि यह सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक सराहनीय और दूरदर्शी पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!