कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ली समय-सीमा की बैठक, विकास कार्यों और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

0
IMG-20260113-WA0929.jpg

कलेक्टर ने समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने अधिकारियों को दिए निर्देश

रिपोर्टर कमलेश सिंह कबीरधाम
कवर्धा। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर कबीरधाम जिले में संचालित विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं और निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर वर्मा ने बैठक में लंबित प्रकरणों, योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की प्रगति पर विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों के आवास स्वीकृत हैं, उन सभी का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास निर्माण की प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करें। निर्माण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और आवासों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराएं ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर मकान उपलब्ध हो सके। कलेक्टर वर्मा ने बैठक में जनमन योजना के अंतर्गत जिले में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें। कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में कार्ड निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनाए जाएँ। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों, विद्यालयों और विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर कार्ड निर्माण की प्रक्रिया तेज गति से की जा रही है। पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के नागरिकों को इस योजना के लाभ और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव-गांव में प्रचार-प्रसार बढ़ाएँ, नागरिकों को सोलर पैनल लगाने प्रेरित करें। कलेक्टर ने धान खरीदी, उठाव की प्रगति तथा भंडारण व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी समिति प्रबंधकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान का उठाव तेज गति से किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी रखें और कोचियों एवं बाहरी धान की खरीद-फरोख्त रोकने विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि शेष धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू तरीके से संचालित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने इसके साथ ही, समाज कल्याण विभाग, आरटीओ, पशुपालन, उद्यानिकी, ट्रायबल, खाद्य, श्रम विभाग सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में प्रकरण निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर विनय पोयाम, नरेन्द्र पैकरा, पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर, बोड़ला सागर सिंह, कवर्धा चेतन साहू, सहसपुर लोहारा श्रीमती शिल्पा देवांगन सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!