डीएलसीसी बैठक में योजनाओं की प्रगति पर कलेक्टर ने की समीक्षा


• बैंक लिंकेज और ऋण वितरण में तेजी के निर्देश
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक अधिकारी हुए सम्मानित


रिपोर्टर कमलेश सिंह कबीरधाम
कवर्धा । कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक लेकर विभिन्न विभागों एवं बैंकों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं के तहत प्रदत्त लक्ष्यों की प्रगति, लंबित प्रकरणों एवं विभागीय समन्वय की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर वर्मा ने सभी बैंक अधिकारियों से टारगेट के अनुसार योजनाओं के प्रकरणों में तेजी लाने और पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध तरीके से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा केसीसी सहित अन्य योजनाओं के लिए भेजे गए आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि यदि किसी बैंक स्तर पर समस्या आ रही हो, तो संबंधित विभागीय अधिकारी उस बैंक से समन्वय कर समस्या का निराकरण सुनिश्चित करें। ताकि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे। कलेक्टर वर्मा ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का विभागवार विवरण, कितने प्रकरण प्राप्त हुए, कितने लंबित हैं तथा कितने प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार तैयार कर जिला कार्यालय में उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि इससे योजनाओं की वास्तविक प्रगति का मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी और समय पर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विनय पोयाम सहित विभिन्न बैंक अधिकारियों, विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। बैठक में बताया गया कि 719 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदाय कर स्व-रोजगार से जोड़ा गया है। बैंक लिंकेज वितरण प्रथम डोज के तहत 12 प्रकरण में 15 लाख रूपए और द्वितीय डोज 50 के तहत 76 प्रकरण में 2.28 करोड़ का वितरण किया गया है। इसके साथ ही 35 से 40 इंटरप्राईज फाईनेंसिंग ऋण वितरण किया गया है। 134 बैंक लिंकेज प्रकरणों के 3.95 करोड़ ऋण वितरित किया गया। बैठक में बताया गया कि 71 स्व-सहायता समूहों को 2.42 करोड़ ऋण वितरण किया गया है। बैंक लिंकेज (प्रथम डोज) 25 प्रकरण एवं द्वितीय डोज के 109 प्रकरण तथा इंटरप्राईज फायनेंस के कुल 11 प्रकरणों के ऋण वितरण किया गया है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बैठक में बैंक लिंकेज वितरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बोड़ला के विजेन्द्र ठाकरे, फाईनेंसिग ऋण के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक कवर्धा के सुनील कुमार बोहरा, औजित कपारी, स्व सहायता ऋण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पंडरिया के अरूण बोड़कर, बैंक लिंकेज वितरण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सिल्हाटी के कुणाल और आरसेटी डायरेक्टर को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



