मकर संक्रांति पर लीनेस क्लब का सेवा भाव, तिल खिचड़ी भंडारे का आयोजन

0
IMG_20260117_152035_190.jpg

लोरमी/मुंगेली । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लीनेस क्लब लोरमी द्वारा नगर के प्रमुख फब्बारा चौक में तिल खिचड़ी के भंडारे का आयोजन श्रद्धा, आस्था और सेवा भाव के साथ किया गया। भारतीय परंपरा में मकर संक्रांति को दान-पुण्य और सामाजिक समरसता का पर्व माना जाता है। इस अवसर पर तिल और खिचड़ी का विशेष धार्मिक एवं स्वास्थ्य संबंधी महत्व बताया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक लीनेस क्लब की सदस्याओं ने स्वयं सेवा करते हुए भक्तों, राहगीरों एवं नगरवासियों को तिल खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। पूरे आयोजन के दौरान फब्बारा चौक पर भक्तों की लगातार आवाजाही बनी रही और लोगों ने लीनेस क्लब के सेवा कार्य की सराहना की। इस अवसर पर लीनेस क्लब की सक्रिय सदस्य खुशबू आदित्य वैष्णव ने कहा कि मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और सेवा का संदेश देने का अवसर है। तिल खिचड़ी का भंडारा इसी भावना के साथ आयोजित किया गया है, ताकि हर वर्ग के लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकें। लीनेस क्लब का उद्देश्य सामाजिक सहयोग, सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाना है, और भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर किए जाएंगे। आयोजक लीनेस क्लब लोरमी द्वारा नगर के समस्त श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सभी सदस्याएं पूरे समय सक्रिय रहीं। आयोजन में निक्की सलुजा, खुशबू आदित्य वैष्णव, रश्मि अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, संध्या पांडेय, शशि आहूजा, आशा अग्रवाल, हेमलता खत्री, मधुमाला दास, एकता केशरवानी, सुमेधा केशरवानी, आशा योगेश अग्रवाल, सविता पाठक, उमा साहू, ममता सलुजा, आशा साहू, अनु परिहार, ज्योति तिवारी, चांदनी सलुजा सहित अन्य सदस्याएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!