गणतंत्र दिवस पर जिले में शुष्क दिवस घोषित

0
image_search_1768929319136.webp

रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह

26 जनवरी को सभी मदिरा दुकानें व बार रहेंगे पूर्णतः बंद

कवर्धा — गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से 26 जनवरी 2026 को कबीरधाम जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार शुष्क दिवस के दिन जिले में संचालित सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, कम्पोजिट मदिरा दुकानें, एफ.एल.-3(ग) पर्यटन बार, मद्य भंडारण भाण्डागार तथा मदिरा दुकानों से संलग्न अहाते पूर्णतः बंद रहेंगे। इस अवधि में मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं भंडारण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शुष्क दिवस के दौरान मदिरा का किसी भी प्रकार का अवैध विक्रय, भंडारण अथवा परिवहन न हो, यह सख्ती से सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए संबंधित विभागों को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और गणतंत्र दिवस को गरिमा व अनुशासन के साथ मनाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!