अमरकंटक में छाए घने बादल,तापमान में बढ़ोतरी से ठंडक में मिली राहत

0
IMG-20260120-WA1202.jpg

संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय

अमरकंटक ।  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक जो मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल में आज पश्चिमी विक्षोभ एवं समुद्री तूफान के प्रभाव के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया । दिनभर साफ नीले आसमान पर घने काले बादल छाए रहे और सूर्य देव बादलों के बीच लुका-छिपी करते नजर आए ।
गत एक पखवाड़े से अमरकंटक में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप बना हुआ था । तापमान कई दिनों तक शून्य के करीब पहुंच गया था , जिससे जनजीवन खासा प्रभावित रहा । हालांकि विगत दो दिनों से बादलों की घेराबंदी के कारण ठंड में अचानक कमी दर्ज की गई है और तापमान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है । मौसम विभागीय आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में अमरकंटक का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है । दिन के समय तापमान बढ़ने से लोगों को हल्की गर्मी का अनुभव हो रहा है ।
बीते दो दिनों से तापमान में आए उछाल के चलते भीषण ठंड से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है । आज पूरे दिन आसमान में गहरे काले बादल छाए रहे और धूप व बादलों के बीच लगातार लुकाछिपी का दौर चलता रहा । स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बादल छंटते हैं तो एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है , वहीं यदि बादल दो-तीन दिन और टिके रहते हैं तो हल्की वर्षा की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता । समीपी ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों का मानना है कि यदि बारिश होती है तो फसलों को लाभ मिलेगा , हालांकि वर्षा की संभावना फिलहाल कम ही बताई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!