एसआईआर को लेकर पंडरिया व कवर्धा में राजनीतिक दलों की बैठकदावा-आपत्तियों की प्रगति से कराया गया अवगत, बीएलए से सक्रिय सहयोग की अपील

0
IMG-20260121-WA1023.jpg

रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह

कवर्धा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया एवं 72-कवर्धा में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा आयोजित की गई।

बैठक में मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओ एवं अभिहित अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त हो रही दावा-आपत्तियों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही दावा-आपत्तियों की साप्ताहिक स्थिति से भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत नो-मैपिंग प्रकरणों, तार्किक विसंगतियों तथा श्रेणी ‘ए’ और ‘बी’ के मतदाताओं से संबंधित तथ्यों को साझा किया। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्र स्तर पर बीएलओ एवं अभिहित अधिकारियों द्वारा प्राप्त दावा-आपत्तियों का अवलोकन करें और आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी बीएलए को दावा या आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, तो वह नियमानुसार संबंधित बीएलओ अथवा अभिहित अधिकारी के समक्ष जमा कर सकता है। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप-9, 10, 11क एवं 11ख की प्रतियां भी उपलब्ध कराई गईं।

बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनाने पर विशेष जोर दिया गया और सभी दलों से सक्रिय सहभागिता की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!