भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन विभाग में सुरक्षा रैली के जरिए दिया गया ‘साझा जिम्मेदारी’ का संदेश

0
IMG-20260121-WA0842.jpg

भिलाई । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (सीओ एंड सीसीडी) के कोल सेक्शन में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तुलाराम बेहेरा के नेतृत्व में आयोजित इस रैली का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर मानवीय दृष्टिकोण आधारित सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करना और कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना था। यह रैली कोल मोडेक्स से शुरू होकर कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) और बैटरी क्षेत्र से होते हुए कार्यालय परिसर में संपन्न हुई, जिसमें कर्मचारियों और श्रमिकों ने भारी उत्साह के साथ अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

रैली के समापन पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए तुलाराम बेहेरा ने सुरक्षा को केवल नियमों तक सीमित न रखकर इसे दैनिक व्यवहार और आपसी देखभाल का मूल मूल्य बताया। उन्होंने संभावित जोखिमों की समय पर पहचान करने और सुरक्षित कार्य पद्धतियों के कड़ाई से पालन पर जोर देते हुए कहा कि दुर्घटना मुक्त कार्यस्थल के लिए खुला संवाद और समय पर हस्तक्षेप अनिवार्य है। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (प्रचालन) झगर सिंह ने भी कर्मचारियों को निरंतर सुरक्षित व्यवहार के लिए प्रेरित किया।

इस सफल आयोजन का मार्गदशन महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी बी.सी. मंडल द्वारा किया गया, जबकि समन्वय सेक्शनल हेड एस.एस. मेश्राम ने संभाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में  अशोक नायक, विवेक त्रिपाठी, लोकेश कुशवाहा एवं  विपिन बंछोर का विशेष सहयोग रहा। यह पहल कोक ओवन विभाग की एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्यस्थल सुनिश्चित करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!