सीजीपीएससी प्री के लिए विशेष टेस्ट सीरीज का आयोजनडॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र की पहल, निःशुल्क टेस्ट व विश्लेषण की सुविधा


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा 2025 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र, अभियंता भवन, एकता ब्लड बैंक के पास, मगरपारा, बिलासपुर में विशेष टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। यह टेस्ट सीरीज परीक्षा के अंतिम चरण की तैयारी को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफलता दिलाना है।


ज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम के सभी प्रमुख विषयों पर आधारित होगी। टेस्ट में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका स्तर और प्रारूप वास्तविक परीक्षा के अनुरूप रहेगा। अभ्यर्थी केंद्र में उपस्थित होकर निःशुल्क टेस्ट दे सकेंगे। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का विस्तृत विश्लेषण भी किया जाएगा, जिससे छात्र अपनी कमजोरियों को पहचानकर सुधार कर सकें।

टेस्ट सीरीज का समय
प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक
परीक्षा कार्यक्रम
25 जनवरी 2026 – संपूर्ण इंडियन जीएस
27 जनवरी 2026 – करंट अफेयर्स
29 जनवरी 2026 – सी-सेट
31 जनवरी 2026 – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स
2 फरवरी 2026 – संपूर्ण छत्तीसगढ़ अध्ययन
4 फरवरी 2026 – भारतीय अर्थशास्त्र, छत्तीसगढ़ इकोनॉमिक सर्वे
6 फरवरी 2026 – संपूर्ण छत्तीसगढ़ अध्ययन
8 फरवरी 2026 – मॉडल पेपर
10 फरवरी 2026 – मॉडल पेपर
12 फरवरी 2026 – मॉडल पेपर
ज्ञान केंद्र का उद्देश्य वंचित एवं प्रतिभावान छात्रों को निःशुल्क शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराना है। केंद्र द्वारा निःशुल्क कोचिंग, मॉक इंटरव्यू एवं पुस्तकालय की सुविधा भी प्रदान की जाती है। केंद्र से जुड़े प्रयासों के परिणामस्वरूप पिछले वर्षों में 40 से 50 अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, सिविल जज, सब इंस्पेक्टर, हॉस्टल अधीक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, सहायक प्राध्यापक एवं इंजीनियरिंग सेवाओं जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है और प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर सेवाएं दे रहे हैं।
संपर्क सूत्र:
989345115, 978734350, 966929266

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



