शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा प्रेक्षकों को दिया गया विस्तृत प्रशिक्षणकलेक्टर ने दिए शांतिपूर्ण, पारदर्शी परीक्षा संचालन के निर्देश


रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह
कवर्धा । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजी-टीईटी) 2026 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। यह परीक्षा 1 फरवरी 2026 को जिले सहित प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और पूर्णतः पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में परीक्षा प्रेक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर आर.बी. देवांगन द्वारा परीक्षा प्रेक्षकों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से शाम 5.45 बजे तक संपन्न होगी।

जिले में परीक्षा संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रथम पाली में जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2967 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि द्वितीय पाली में 14 परीक्षा केंद्रों पर 4407 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
प्रशिक्षण के दौरान व्यापम द्वारा जारी परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें परीक्षा की गोपनीयता, सुरक्षा व्यवस्था, समय-सारणी का कड़ाई से पालन, तकनीकी प्रक्रियाएं तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की कार्ययोजना पर विशेष जोर दिया गया। डिप्टी कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा पूरी तरह नकल-विहीन, निष्पक्ष और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, फ्लाइंग स्क्वॉड की निगरानी, समय पर प्रश्नपत्रों का वितरण, सीलबंदी, केंद्रों का नियमित निरीक्षण सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। परीक्षा के दौरान अनुचित गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था एवं आवश्यक निर्देशों के पालन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचें, अपना प्रवेश पत्र एवं वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें तथा किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा केंद्र में न लाएं।
शिक्षक पात्रता परीक्षा को सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पूरे समय मुस्तैद रहेंगे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



