पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों को दी गई मृदा स्वास्थ्य व परीक्षण की व्यावहारिक जानकारी

0
IMG-20260129-WA0809.jpg

रिपोर्टर – कमलेश सिंह

कवर्धा। कृषि विभाग कबीरधाम द्वारा पायलट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 29 जनवरी 2026 को पीएम स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय, कवर्धा तथा पीएम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बोड़ला में किया गया। यह कार्यक्रम उप संचालक कृषि कबीरधाम के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और कृषि से वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ना रहा।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र नेवारी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी तथा विषय वस्तु विशेषज्ञ बी.एस. परिहार ने विद्यार्थियों को मिट्टी के नमूने लेने की विधि, नमूनों का सही संरक्षण, उपयोग तथा मिट्टी में पाए जाने वाले सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व के बारे में सरल एवं व्यावहारिक तरीके से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृदा की सही जांच से ही फसल उत्पादन में सुधार संभव है।

कृषि विभाग से डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा) सुशील कुमार वर्मा ने कहा कि स्वस्थ मिट्टी ही अच्छी खेती और पर्यावरण संरक्षण की मजबूत नींव है। उन्होंने विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से मिट्टी की गुणवत्ता की जानकारी मिलती है, जिससे किसान सही मात्रा में उर्वरक का उपयोग कर फसल की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रयोगशाला तकनीशियन कीर्ति सलूजा एवं जानकी दीवान द्वारा विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, स्कूल स्वायल हेल्थ कार्ड, मिट्टी की पीएच जांच सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रों के साथ कृषि से जुड़े विषयों पर संवाद भी किया गया तथा जिला कबीरधाम की मृदा संरचना और मृदा परीक्षण के महत्व को विस्तार से समझाया गया।

कार्यक्रम में पीएम स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय, कवर्धा के प्राचार्य आर.पी. सिंह, पीएम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बोड़ला के प्राचार्य विजय कुमार खरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एच.एस. वास्केल, डी.आर. पिसदा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सौरभ झा सहित शिक्षकगण एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!