नरेगा से अधिकाधिक रोजगार देने ग्राम पंचायत वार कार्यों की समीक्षा सभी पंचायतों में कार्य प्रारंभ करने निर्देश, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के संकेत

0
IMG-20260129-WA0805.jpg

रिपोर्टर – कमलेश सिंह

कवर्धा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत कबीरधाम जिले में अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार पोयाम द्वारा जारी किए गए हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत बोड़ला में सभी तकनीकी सहायकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक सहायक परियोजना अधिकारी के.के. साहू एवं सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी मनरेगा विनीत कुमार दास द्वारा ली गई। बैठक में ग्राम पंचायतवार श्रमिक नियोजन, लक्ष्य के विरुद्ध अर्जित मानव दिवस, अप्रारंभ आजीविका डबरी, मोर गांव मोर पानी योजना अंतर्गत स्वीकृत सोख्ता पिट निर्माण, अपूर्ण कार्यों की स्थिति, ई-केवाईसी की प्रगति, लंबित सामग्री भुगतान, सामाजिक अंकेक्षण तथा लंबित मास्टर रोल जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में उपस्थित तकनीकी सहायकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित करते हुए एपीओ के.के. साहू ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारंभ किया जाए। साथ ही अधिक से अधिक पंजीकृत ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यकता अनुसार नए कार्यों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जल संरक्षण से जुड़े कार्यों जैसे नाला गाद निकासी, आजीविका डबरी, सामुदायिक डबरी, तालाब गहरीकरण एवं अमृत सरोवर कार्यों को प्राथमिकता के साथ प्रारंभ करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक की पूर्व सूचना जारी होने के बावजूद कुछ ग्राम रोजगार सहायकों के बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं कार्रवाई के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला को दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला आकाश राजपूत ने सभी आवास निर्माण कार्यों में समय पर मास्टर रोल जारी करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए जिले के लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु सभी तकनीकी सहायकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को पारदर्शिता के साथ कार्य पूर्ण करने और समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता संबंधी शिकायत या मशीन के अवैध उपयोग की शिकायत मिलने पर जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान आजीविका संवर्धन के लिए ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे पशु शेड निर्माण कार्य का प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया। इसमें हितग्राहियों के चयन, आवश्यक दस्तावेजीकरण तथा व्यवसाय को आगे बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। विनीत कुमार दास द्वारा मनरेगा से ग्रामीणों को मिल रहे लाभ, आजीविका संवर्धन एवं आवास निर्माण से आए सकारात्मक बदलावों से संबंधित जानकारी का दस्तावेजीकरण करने तथा गुड गवर्नेंस गतिविधियों के अंतर्गत सभी अभिलेखों का समय पर संधारण करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत बोड़ला के कार्यक्रम अधिकारी रमेश भास्कर, सभी तकनीकी सहायक, लेखपाल, ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!