श्रवण-यंत्र से लौटी माखन की संवाद की दुनिया

0
IMG-20260129-WA0804.jpg

रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह

शासन की योजना ने बदली जिंदगी, सुनने की मशीन से मिली नई खुशियां

कवर्धा। कबीरधाम जिले के कवर्धा नगर स्थित वार्ड नंबर 2 में रहने वाले माखन निर्मलकर के जीवन में शासन की एक कल्याणकारी योजना ने नई रोशनी भर दी है। लंबे समय से कम सुनाई देने की समस्या से जूझ रहे माखन के लिए वर्ष 2025 का अंत एक नई शुरुआत लेकर आया। समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा 31 दिसंबर 2025 को उन्हें श्रवण-यंत्र प्रदान किया गया, जिससे उनकी सुनने की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

श्रवण-यंत्र मिलने के बाद अब माखन निर्मलकर स्पष्ट रूप से बातें सुन पा रहे हैं और लोगों से सहज संवाद कर रहे हैं। लंबे समय तक सुनने में दिक्कत के कारण उनका सामाजिक जीवन प्रभावित हो गया था। बातचीत में असहजता, रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी और समाज से दूरी जैसी समस्याओं ने उन्हें मानसिक रूप से भी कमजोर कर दिया था।

माखन निर्मलकर बताते हैं कि श्रवण-यंत्र मिलने के बाद उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। अब वे अपने दैनिक कार्य स्वयं कर पा रहे हैं और सामाजिक गतिविधियों में फिर से सक्रिय हो गए हैं। पहले जहां वे खुद को अकेला और अलग-थलग महसूस करते थे, वहीं अब सामान्य जीवन जीने का सुख प्राप्त कर रहे हैं।

माखन ने इस सहायता के लिए शासन और समाज कल्याण विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है और उन्हें मानसिक व सामाजिक मजबूती मिली है। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को श्रवण-यंत्र जैसे सहायक उपकरण उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है, जिससे जरूरतमंद लोगों को सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन जीने का अवसर मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!