96 लाख की लागत से समनापुर–मोटियारी सड़क निर्माण का भूमिपूजन

0
IMG-20260129-WA0803.jpg

रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से मोटियारी में विकास कार्यों को मिली नई रफ्तार

कवर्धा। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। विकासखंड कवर्धा अंतर्गत ग्राम समनापुर से मोटियारी तक 96 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन ग्राम मोटियारी में संपन्न हुआ। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और विकास को नई गति प्राप्त होगी।

बताया गया कि उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के सतत प्रयासों से ग्राम पंचायत मोटियारी में बीते दो वर्षों के भीतर अनेक विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। सड़क, बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों के कारण गांव की तस्वीर तेजी से बदल रही है।

भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में गांव-गांव तक विकास पहुंचा है। सड़क, पानी, बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति सुमित्रा विजय पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गणपत बघेल, बिरसिंग पटेल, रोहित नाथ योगी, दिलीप साहू, नागेश्वर जसवाल, भुनेश्वर धुर्वे, ग्राम सरपंच छबील पटेल, मदन पटेल, जगराम पटेल, आत्मा दास सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि विकास की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसी सोच के अनुरूप क्षेत्र के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा लगातार जनहित से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!