UGC बिल के विरोध में सवर्ण समाज का जनआक्रोश, हजारों ने निकाली मशाल रैली

0
Screenshot_20260129_212925.jpg

अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ मुंगेली में दिखी समाज की अभूतपूर्व एकजुटता

मुंगेली। UGC बिल के विरोध में सवर्ण समाज मुंगेली में व्यापक आक्रोश देखने को मिला। समाज की एकजुटता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ सवर्ण समाज मुंगेली द्वारा गुरुवार को एक विशाल एवं ऐतिहासिक मशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं मातृशक्ति की उल्लेखनीय सहभागिता रही, जिससे आंदोलन को नई ऊर्जा मिली।

मशाल रैली महाराणा प्रताप चौक, पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर स्वर्ण स्तम्भ तक निकाली गई। रैली के दौरान समाज के विभिन्न प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों ने UGC बिल को समाज के हितों के विपरीत बताते हुए इसे काला कानून करार दिया। वक्ताओं ने तीखे शब्दों में कहा कि यह बिल सामाजिक संतुलन, समान अवसर और शैक्षणिक न्याय जैसे संवैधानिक मूल्यों पर सीधा प्रहार करता है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

वक्ताओं ने कहा कि यह प्रस्तावित बिल समाज में असमानता को बढ़ावा देने वाला है, जिससे देश की शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक समरसता पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सवर्ण समाज इस प्रकार के अन्यायपूर्ण निर्णय के खिलाफ पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ खड़ा है।

रैली के समापन के पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 जनवरी को पुराना बस स्टैंड स्थित कम्युनिटी हॉल में दोपहर 12 बजे विशाल संख्या में एकत्र होकर शांतिपूर्ण रैली निकाली जाएगी। इसके पश्चात कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस अवसर पर समाज के युवाओं, महिलाओं एवं सभी वर्गों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए निर्णायक भूमिका निभाने की अपील की गई। सवर्ण समाज मुंगेली ने स्पष्ट किया कि जब तक UGC बिल को लेकर समाज की आशंकाओं का ठोस समाधान नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। मशाल रैली में उमड़ा जनसैलाब, जोश और अनुशासन आने वाले संघर्ष की व्यापकता और दृढ़ संकल्प का संकेत देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!