मुंगेली जिले में ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’ का शुभारंभ, भेदभाव मिटाने की ली गई शपथ

0
Screenshot_20260130_145310.jpg


मुंगेली। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेली जिले में 30 जनवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य कुष्ठ रोग से जुड़े सामाजिक कलंक और भेदभाव को समाप्त कर आमजन में जागरूकता बढ़ाना है। उल्लेखनीय है कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों को आज भी समाज में भेदभाव, उपेक्षा और गलत धारणाओं का सामना करना पड़ता है, जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके सामाजिक जीवन, रोजगार, शिक्षा, विवाह और पारिवारिक संबंधों पर पड़ता है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुष्ठ रोग के बारे में फैली भ्रांतियां, जागरूकता की कमी तथा इलाज और पूर्णतः ठीक होने की सही जानकारी के अभाव में यह समस्या और गंभीर रूप ले लेती है। इन्हीं चुनौतियों को दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष देशभर में स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान (SLAC) मनाया जाता है। वर्ष 2026 के लिए इस अभियान की थीम “भेदभाव खत्म करना, गरिमा सुनिश्चित करना” रखी गई है।

इसी क्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नवीन जिला अस्पताल मुंगेली, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुंगेली तथा कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कुष्ठ रोग से जुड़े भेदभाव एवं सामाजिक कलंक को समाप्त करने के लिए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई।

कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी जी की तस्वीर के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई तथा उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी ने हमेशा समानता, करुणा और मानव गरिमा पर बल दिया, और यही संदेश इस अभियान के माध्यम से समाज तक पहुंचाया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे, खंड चिकित्सा अधिकारी मुंगेली डॉ. कमलेश खैरवार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. बघेल, डॉ. ज्ञानेन्द्र भारतद्वाज, डॉ. प्रगति कौशिक, डॉ. एन.डी. साहू, डॉ. कमलेश सत्यपाल सहित सुरभि केशरवानी, अमिताभ तिवारी, धीरज रात्रे, अमित सिंह, कल्याणी पटेल, शैलेन्द्र देवांगन, उदयभानू बंजारे एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

साथ ही विकासखंड मुंगेली के एमटी एवं मितानिनों द्वारा भी अभियान के तहत कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैले भय, भेदभाव और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए शपथ ली गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभियान के दौरान गांव-गांव जाकर लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षण, समय पर जांच, मुफ्त इलाज और पूरी तरह ठीक होने की जानकारी दी जाएगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि कुष्ठ रोग को लेकर किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें, समय पर जांच एवं उपचार कराएं तथा प्रभावित व्यक्तियों के साथ मानवीय व्यवहार अपनाएं। अभियान के माध्यम से जिले को कुष्ठ रोग के साथ-साथ सामाजिक कलंक से भी मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!