शिक्षक ने लांघी सारी मर्यादा — शराब के नशे में स्कूल पहुँचा, शिक्षिकाओं के सामने उतारा शर्ट, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

0
Screenshot_20251015_223038.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
मस्तूरी (बिलासपुर)। शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। प्राथमिक शाला सोन के शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप ने मर्यादा की सारी सीमाएँ पार कर दीं। बुधवार को शराब के नशे में धुत होकर वे स्कूल पहुँचे और शिक्षिकाओं के सामने ही अपना शर्ट उतार दिया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो वायरल होते ही पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

शिक्षक की यह हरकत न केवल शिक्षा जगत बल्कि समाज के लिए भी शर्मनाक है। सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे शिक्षकों के भरोसे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सकता है? क्या ऐसे घटनाक्रमों से सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का विश्वास बढ़ेगा या घटेगा?

गौरतलब है कि मस्तूरी क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है जब किसी शिक्षक ने शराब पीकर शिक्षा जगत को कलंकित किया हो। इससे पहले भी मचहा के एक स्कूल में शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल होने पर उसकी सेवा समाप्त कर दी गई थी। अब देखना यह है कि इस मामले में विभाग क्या सख्त कदम उठाता है।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया
विजय तांडे, जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर “ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी शिक्षक द्वारा अनुशासनहीनता की घटना को गंभीरता से लिया जाएगा।”

शिवकुमार टंडन, बीईओ, मस्तूरी  “मुझे इस घटना की जानकारी आपके माध्यम से मिली है। अगर शिक्षक ने ऐसी हरकत की है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

तारा साहू, सरपंच, ग्राम सोन “ऐसे शिक्षकों की वजह से पूरे गांव और विद्यालय की छवि धूमिल होती है। विभाग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।”

संकुल समन्वयक की कार्यशैली पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि संकुल समन्वयक अपने क्षेत्र के स्कूलों का नियमित निरीक्षण करते, तो शायद ऐसी घटना घटित न होती। शिक्षकों का इस तरह से शराब पीकर स्कूल पहुँचना न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि यह बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम की भावना के भी विपरीत है।

अब सवाल यह है कि जिम्मेदारी केवल शिक्षक की है या फिर संकुल समन्वयक की भी? शिक्षा विभाग को इस घटना को एक चेतावनी के रूप में लेकर कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।

वायरल वीडियो: शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में बैठे, शर्ट निकालते हुए कैमरे में कैद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!