खेल में खिलाड़ी जीतता है या सीखता है- सूर्या



रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
बिलासपुर। ग्राम पंचायत खपरी बेलपान में बहन स्वर्गीय संगीता ध्रुव की स्मृति में आयेाजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेलपान एवं भोथीडीह के बीच खेला गया बोथिडीह की टीम 74 रन बनाकर बेलपान को 75 रन का टारगेट दिया जिसमे बोथिडीह 14 रन से जीत हासिल किया, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चन्द प्रकाश सूर्या, सूर्या ने कहा कि खेलों इंडिया से क्षेत्र में भारत पूरे विश्व में नई ऊचाईयों को छू रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच देश के लोगों को पूरी तरह से फिट बनाने की है। खेल एक ऐसा माध्यम है। जिसमें युवा अनुशासन सीखते हुए स्वस्थ रहता है। खेल से जहां बौद्धिक विकास होता है। वही शरीर स्वस्थ व फीट रहता है। इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए।

श्री सूर्या ने कहा कि मैं यहा उपस्थित सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं देता हूं। जो टीम जीती है उनको भी और जो टीम हारी है उनको भी। क्योंकि खेल में कोई खिलाड़ी हारता या जीतता नही है। सिर्फ सीखता है। इस लिए हारने पर भी किसी खिलाड़ी या टीम को निराश होने के जरूरत नही है। लगातार प्रयास से ही विजय हासिल होती है। सूर्या ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाडि़यों में छिपी प्रतिभा को अवसर मिलता है। सभापति प्रतिनिधि जिला पंचायत खिलावन पटेल ने कहा खेल से मन व तन दोनों स्वस्थ रहता है। मैं आयोजन समिति को बहुत बहुत धन्यवाद देता हु। कि जिन्होने इस प्रकार का आयोजन किया। जनपद पंचायत सभापति प्रतिनिधि नरेंद्र नायक ने कहा इस प्रकार के आयोजन से खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलता है। और वह खिलाड़ी अपनी टीम को विजयी दिलाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ खेलता है। मानव जीवन में खेल का अपना विशेष महत्व है। अनुसूचित जनजाति युवा प्रभाग महासचिव राजीव कुमार ध्रुव ने इस आयोजन के लिए पूरे ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया, कार्यक्रम में अरविंद लहरिया , सरपंच मानु यादव, रुद्रांश सूर्या, दुर्गेश सूर्यवंशी,दिनेश तिवारी, दिनेश तिवारी, सुरेश बंजारे,हरिश्चंद्र सोनवानी,संजय ध्रुव,तीज राम रजक


The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

