छत्तीसगढ़ राज्य के 25वीं वर्षगांठ पर रजत जयंती महोत्सव और जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला संपन्न।

0
IMG-20251024-WA0818.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रजत जयंती महोत्सव एवं जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला का भव्य आयोजन कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर में किया गया। यह आयोजन कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग बिलासपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर एवं कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राजेश सूर्यवंशी, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने किसानों से जैविक खेती, दलहन, तिलहन एवं सब्जी उत्पादन को वैज्ञानिक पद्धति से अपनाने का आग्रह किया। उप संचालक कृषि पी.डी. हथेस्वर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं विधायक प्रतिनिधि बेलतरा उमेश गौराहा ने किसानों को उन्नत तकनीक से खेती करने और जल संरक्षण पर विशेष जोर देने की अपील की। महोत्सव के दौरान कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने आधुनिक तकनीकों, फसल प्रबंधन और उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें जैविक उत्पादों, कृषि यंत्रों और नवाचारों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डॉ. गीत शर्मा (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र), डॉ. एन.के. चौरे (अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय बिलासपुर), डॉ. एस.एल. स्वामी (अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय लोरमी), तथा डॉ. संजय वर्मा (प्रमुख वैज्ञानिक, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर) सहित कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य और पशुधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वसहायता समूहों एवं “ड्रोन दीदी” योजनाओं की सक्रिय भागीदारी रही। इस भव्य आयोजन में 500 से अधिक किसानों ने सहभागिता कर कार्यक्रम का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!